बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बाद अब में अपना टैलंट दिखाने जा रहे हैं। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रितिक को हॉलिवुड टैलंट एजेंसी The Gersh Agency वेस्ट में पैर जमाने में मदद करेगी। डेब्यू फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार वैसे जब रितिक ने 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था तो वह रातोरात सुपरस्टार बन गए थे। इतना ही नहीं उनके लुक्स को देखकर कई लोगों का कहना था कि वह हॉलिवुड में ट्राई कर सकते हैं। अब फाइनली यह बात सच होती दिखाई दे रही है। काफी पुरानी एजेंसी है GershGersh Agency हॉलिवुड की सबसे पुरानी टैलंट फर्म्स में से एक है। अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉलिवुड रितिक के स्वैग और उनके ऐक्टिंग टैलंट को किस तरह से पेश करता है। यह बोलीं रितिक की मैनेजर रितिक के हॉलिवुड जाने की बात पर उनकी मैनेजर अमृता सेन बताती हैं, रितिक हमेशा लिमिट्स को तोड़ने वाले रहे हैं। 20 साल से वह इंडियन सिनेमा में नए जॉनर्स, नए नरेटिव कॉन्सेप्ट्स और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देने में मदद करते रहे हैं। Gersh के साथ पार्टनरशिप के साथ रितिक के ऐंबिशियस विजन को पूरी दुनिया तक ले जाया जा सकेगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VsYniP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment