हाल ही में फिल्म 'धड़क' के डायरेक्टर में बॉलिवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए। इन सिलेब्स में , वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, अपारशक्ति खुराना, रोहित धवन, ताहिरा कश्यप जैसे बड़े नाम शामिल थे जो शशांक के घर पर पार्टी करने पहुंचे। जैसे ही वे वेन्यू पर पहुंचे, पपराजियों ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इस बीच करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें शशांक केक काटते दिख रहे हैं। इस दौरान हैपी बर्थडे गाने के बाद बाकी सिलेब्स कहते हैं, 'जोर से बोलो, हैपी बर्थडे।' करण का पोस्टइस पोस्ट पर कैप्शन देते हुए करण ने लिखा, 'हैपी बर्थडे शशांक खेतान।' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया। देखें, फिल्ममेकर का पोस्ट: सिलेब्स के पहुंचने से पार्टी में रौनकपार्टी में इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सिलेब्रिटीज पहुंचे और इस वजह से बर्थडे की शाम में और भी रौनक आ गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तख्त' को लेकर बिजी हैं। यह है शशांक की अगली फिल्म बात करें शशांक खेतान की तो वह अब फिल्म 'मिस्टर लेले' बना रहे हैं। इसमें लीड रोल में वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म साल 2021 में रिलीज हो सकती है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aakSx2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment