Tuesday, February 25, 2020

भारत की मशहूर ऑन्‍त्रप्रन्‍योर रेवती पर बायॉपिक बनाने जा रहे जॉन अब्राहम, इंट्रेस्टिंग है स्‍टोरी

जॉन अब्राहम बॉलिवुड ऐक्‍टर होने के साथ-साथ एक सफल फिल्‍म प्रड्यूसर भी हैं। अब वह एक और इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट पर काम करने जा रहे हैं जो कि भारत की एक मशहूर ऑन्‍त्रप्रन्‍योर की बायॉपिक होगी। दरअसल, जॉन अब रेवती रॉय की जिंदगी पर बेस्‍ड एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। इस बायॉपिक के साथ जॉन को-प्रड्यूसर के रूप में जुड़े हैं। इस बारे में जॉन ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया, 'मुझे बेहद खुशी है कि हम इस कमाल की कहानी का निर्माण कर रहे हैं। यह कहानी बेस्‍ट ऑन्‍त्रप्रन्‍योर की रोमांचक यात्रा और पर्सनल लाइफ से भरपूर है।' रॉबी ग्रेवाल करेंगे डायरेक्शन जॉन ने आगे लिखा, 'रेवती की यात्रा एक जीवंत, मजाकिया और उत्साही महिला की रही है जो फिनिक्स की तरह तमाम बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ती गईं। वह निरंतर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।' बता दें, यह फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्‍टेज में है और इसका डायरेक्‍शन रॉबी ग्रेवाल करेंगे। किताब से ली गई कहानी इस फिल्म की कहानी को स्वाती लोढ़ा की लिखी किताब 'हू इज रेवती रॉय' से रूपांतरित किया गया है। इस फिल्म को लेकर रेवती कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि जॉन, रॉबी और अनिल ऐसी कहानी के लिए एकसाथ आए हैं जो सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मौका मिलने वाली हर महिला की है। महिलाएं पैदा ही योद्धा के तौर पर होती हैं और उन्हें दिया गया मौका बर्बाद नहीं होता है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें एक ऐसा माहौल देने की जिसकी बदौलत वह उड़ान भर सकें। एक छोटे स्तर पर मैं और मेरी टीम ने यही किया है।' कौन हैं रेवती? रेवती को पति के निधन के बाद कहीं जॉब नहीं मिल रही थी तो उन्होंने अपना बिजनस शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने छोटे स्तर पर बिजनस की शुरुआत की और आज वह 'हे दीदी' नाम के स्टार्टअप की सीईओ हैं जो दुनिया में सभी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। 'हे दीदी' एशिया की पहली महिला टैक्सी सेवा है। रेवती को ड्राइविंग से काफी प्यार है और अब इसी को उन्होंने अपना करियर बना लिया है। उन्होंने दूसरी महिलाओं को भी यह हुनर सिखाकर इसे एक कामयाब रोजगार के रूप में तब्दील किया है। उनके स्टार्टअप में सभी पदों पर सिर्फ महिलाएं हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3c8fXOL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment