'' की रीमेक को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही। जबसे अली अब्बास जफर ने इस पर फिल्म अनाउंस की है, फिल्म से जुड़ा हर इंसान निराशा जता चुका है। अब इस मामले में ने डायरेक्टर शेखर कपूर को खरी-खोटी सुना दी है। शेखर कपूर ने किया था यह ट्वीट दरअसल शेखर कपूर ने ट्वीट किया था, ' मिस्टर इंडिया के रीमेक बनने पर बहस यह नहीं है कि किसी ने मेरी इजाजत नहीं ली न ही मुझे बताने की जरूरत समझी। सवाल यह है कि अगर आप किसी फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, जो कि किसी डायरेक्टर के बेहद सक्सेसफुल काम पर आधारित है, क्या डायरेक्टर ने जो बनाया उस पर उसका क्रिएटिव राइट नहीं है?' जावेद ने यूं जताई नाराजगी शेखर के इस ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए मिस्टर इंडिया के राइटर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, 'शेखर साहब कहानी, सिचुएश, सीन, किरदार, डायलॉग, लिरिक्स और यहा तक कि टाइटल भी आपका नहीं था। ये सब मैंने आपको दिया था। हां आपने काफी अच्छी तरह इसको अंजाम दिया लेकिन फिल्म पर आपका दावा मुझसे ज्यादा कैसे हो गया। यह आपका आइडिया नहीं था, यह आपका सपना नहीं था।' सोनम कपूर भी कर चुकी हैं सोशल मीडिया पोस्ट इससे पहले सोनम कपूर ने भी कहा था किसी ने उनके अनिल कपूर से इस बारे में नहीं पूछा, जो कि फिल्म के प्रड्यूसर्स में से एक थे। उन्होंने कहा था कि वे सब लोग खुद ही नहीं समझ पा रहे कि फिल्म का अनाउंसमेंट कैसे हो गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/386N2aH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment