बॉलिवुड में बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। पर, बहुत कम होता है, जब तीन बड़ी फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर आ जाएं। जी हां, 2021 में कुछ ऐसा ही ट्रिपल क्लैश बॉलिवुड में देखने को मिल सकता है। यह स्थिति तब पैदा हुई है जब कुछ समय पहले ही ने साउथ रीमेक करने की घोषणा करते हुए यह भी ऐलान किया कि उनकी फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। दरअसल, पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अगले साल वेलेंटाइन डे पर अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' लेकर आएंगे। वहीं, करण जौहर भी दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म को इसी डेट पर रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं। अजय देवगन ने खुद किया ऐलान बता दें कि शुक्रवार को ही अजय देवगन ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया कि वह साउथ की फिल्म कैथी का 'रीमेक' करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी। अतरंगी रे' का सबको है इंतजार आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' इससे पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साउथ स्टार धनुष भी हैं। वहीं, सारा अली खान भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। ऐसे में यह फिल्म भी 2021 की उन फिल्मों में शामिल है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सिद्धांत हैं लीड रोल में उधर, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या पांडे शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर हैं। उन्होंने भी वेलेंटाइन डे का ही दिन अपनी फिल्म के लिए फिक्स किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मॉर्डन डेज की रोमांटिक कॉमिडी होगी जो रिलेशनशिप्स पर होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32B6E5y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment