अभी से ही सुपरस्टार हैं, यह बात तो सब मान चुके हैं। वह बाहर निकलें और सोशल मीडिया पर न छाएं ऐसा पॉसिबल ही नहीं। इस बार उनके एक विडियो पर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को जमकर प्यार आया है। करीना-सैफ के साथ शूट पर पहुंचे तैमूर करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलिवुड के चहेते कपल हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और लोग उनके रिलेशन से सीख लेते हैं। हाल ही में दोनों ने एक कॉमशर्ल ऐड के लिए शूट किया जहां उनके साथ छोटे नवाब तैमूर अली खान भी पहुंचे। इंटरनेट पर छाई है तस्वीर सेट्स पर तैमूर हाथ में ब्लोअर लिए नजर आए उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। उनका एक बेहद प्यारा विडियो वायरल हो रहा है। यह विडियो सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने शेयर किया है। इसमें तैमूर ब्लो ड्रायर को गन मशीन की तरह पकड़े हुए हैं। उन्होंने साथ में कैप्शन दिया है, नए असिस्टेंट या फिर बॉस? दीपिका और आलिया को आया प्यार इस विडियो पर दीपिका ने कॉमेंट किया है, 'इसे चुरा लो' वहीं आलिया भट्ट ने लिखा है, OMG!!! यहां देखें विडियो... वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका शकुन बत्रा की अगली फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। दूसरी ओर आलिया के खाते में 'गंगुबाई' 'काठियावाड़ी' 'तख्त' 'सड़क 2' और 'ब्रह्मस्त्र' जैसी फिल्में हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2T8AtHF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment