Thursday, February 27, 2020

अजय देवगन को लेकर बड़ा ऐलान, साउथ की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर

बॉलिवुड स्टार की पिछली फिल्म 'तान्हाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। अभी भी फिल्म की कमाई जारी है और यह अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। अभी अजय देवगन 'तान्हाजी' के सुपरहिट होने का जश्न मना रहे हैं, इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर खबर सामने आ गई है। अजय देवगन अब तमिल की एक सुपरहिट फिल्म के रीमेक का हिस्सा होंगे। ॉ दरअसल, बॉलिवुड में पिछले कई दिनों से यह अटकलें थीं कि अजय देवगन साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' (Kaithi) का हिस्सा हो सकते हैं। अब अजय देवगन ने खुद इस बारे में ऐलान कर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। 12 फरवरी 2021 को आएगी फिल्म अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, हां, 'मैं यह फिल्म (कैथी का रीमेक) कर रहा हूं।' इसके साथ ही अजय देवगन ने यह भी जानकारी दे दी है कि यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। 2021 में भी करेंगे धमाका मतलब साफ है कि 2020 में फिल्म 'तान्हाजी' के जरिए अजय देवगन ने इंडस्ट्री में जो धमाका किया है, वह नए साल की शुरुआत में भी जारी रखना चाहते हैं। साउथ में कैथी बड़ी हिट हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया। यही वजह है कि अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश भी हैं। इन फिल्मों में भी दिखेंगे अजय बता दें कि इस फिल्म के अलावा अजय देवगन अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' में भी दिखने वाले हैं। इस फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है और लोग उसे बेहद पसंद कर रहे हैं। बाहुबली फेम एसएस राजमौली की फिल्म RRR का भी अजय हिस्सा होंगे। इसके अलावा उनके पास 'भुज' और 'चाणक्य' जैसी बड़ी फिल्में भी कतार में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Tg4aoY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment