
हाल ही में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सुपरहिट फिल्म '' का रीबूट वर्जन बनाए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद ही यह फिल्म विवादों में आ गई। दरअसल इसके बाद 1987 में रिलीज हुई असली 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर का बयान आया कि उनसे इस फिल्म के लिए किसी ने चर्चा तक नहीं की। फिर सोनम ने भी नाराजगी जताई कि इसके लिए उनके पापा और उस फिल्म की लीड हीरो से किसी ने पूछा तक नहीं। मगर अब खबर आ रही है कि 'मिस्टर इंडिया' के इस रीमेक को लेकर असली 'मिस्टर इंडिया' के प्रड्यूसर और उनके भाई अनिल कपूर के विचार आपस में मेल नहीं खा रहे। सूत्र बताते हैं कि बोनी ने इस प्रॉजेक्ट के लिए बिना अपने भाई अनिल कपूर से चर्चा किए हामी भर दी। हालांकि तकनीकी रूप से बोनी सही भी हैं क्योंकि वह 'मिस्टर इंडिया' के प्रड्यूसर थे। इसलिए बोनी सहमति देने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। लेकिन अनिल ने जब इस बारे में सुना, तो वह हैरान रह गए और काफी अपसेट भी हैं। वह न सिर्फ 'मिस्टर इंडिया' के लीड हीरो थे, बल्कि बोनी कपूर के भाई भी हैं। अब सोनम कपूर के बयान के बाद माना जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच इस प्रॉजेक्ट को लेकर कहीं न कहीं कुछ दरार तो पैदा हो गई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32lRjGb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment