मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की यह फिल्म 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये तीनों बड़े पहली बार किसी फिल्म में एकसाथ दिखेंगे। हाल ही में बिग बी ने रणबीर के साथ दो अलग-अलग फिल्मों के सेट की एक 'then and now' पिक्चर शेयर की थी जिसकी रणबीर ने भी काफी तारीफ की थी। आलिया के साथ शेयर की तस्वीरअब सीनियर बच्चन ने आलिया के साथ एक नई तस्वीर शेयर की है और उनकी काफी प्रशंसा की है। फोटो में दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं। सेट की तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि वह बेहद टैलंटेड हैं। देखें, ऐक्टर का पोस्ट: 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे ये स्टार्सबता दें, 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ, रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान का भी एक स्पेशल रोल होगा। फिल्म 4 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2T6xmQu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment