बॉलिवुड के शहंशाह '' फिल्म में अपने को-स्टार से बेहद प्रभावित हैं। यूं तो अमिताभ पहले भी रणबीर की तारीफ कर चुके हैं लेकिन इस बार तारीफ के लिए उन्होंने एक नायाब तरीका अपनाया है। अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर की तब और अब वाली दो तरह की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए अमिताभ ने रणबीर की जर्नी और एक ऐक्टर के रूप में उनकी खासियत को सामने रखने की कोशिश की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। फैंस अमिताभ और रणबीर दोनों की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, अमिताभ ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें एक तस्वीर 1990 की है। यह 'अजूबा' फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है। इसमें रणबीर काफी छोटे दिख रहे हैं और वह शशि कपूर के साथ अमिताभ के पास खड़े हैं। अमिताभ हाथ के इशारे से उनसे कुछ कहते हुए भी दिख रहे हैं। खूबसूरत कैप्शन भी दिया दूसरी तस्वीर जो अमिताभ ने शेयर की है वह हाल की है। यह तस्वीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से है। इन दोनों तस्वीरों के साथ अमिताभ ने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, तब और अब..बड़ी बड़ी हैरान आंखें , RANBIR की , के सेट पे , Shashi जी और मेरे साथ। और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR , 'ब्रहमास्त्र' के सेट पे !! 1990 और अब 2020 ...समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल।' फैंस ने की तारीफ इस तस्वीर पर फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं आई हैं। सभी ने अमिताभ और रणबीर दोनों की तारीफ की है। इस तस्वीर को शेयर करने के लिए कई फैंस ने अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए उन्हें बहुत सारा प्यार भेजा है। कुछ फैंस ने लिखा है, आप दोनों महान हैं...अमिताभ जी वी लव यू। अमिताभ पहले भी कर चुके हैं रणबीर की तारीफ बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भी अमिताभ ने रणबीर की काफी तारीफ की थी। अमिताभ ने रणबीर के साथ की 4 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि रणबीर की ऐक्टिंग से खुद को मैच करने के लिए मुझे अब 4 अमिताभ की जरूरत पड़ेगी। 4 दिसंबर को आएगी 'ब्रह्मास्त्र' 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होगी। यह 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट होगा। यह फिल्म पांच भाषाओं में बन रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' में डाले जा रहे वीएफएक्स इफेक्ट के कारण ही इसमें देरी हुई है। अयान इस फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाना चाहते हैं और वह किसी भी जल्दबाजी के मूड में नहीं थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pq9Yer
via IFTTT
No comments:
Post a Comment