Monday, February 24, 2020

बर्थडे पर सान्या मल्होत्रा को 'हैरी पॉटर' डैनियल रेडक्लिफ ने किया विश

फिल्म 'दंगल' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस सान्य मल्होत्रा आज 25 फरवरी 2020 को आपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर सान्या को उनके फैन्स और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जन्मदिन की बधाइयां दे रही हैं। इस बीच सान्या के पास एक ऐसे व्यक्ति का बर्थडे विश आया है जिसके बारे में उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। नेटवर्क 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे गर्ल को हॉलिवुड की मशहूर सीरीज में का किरदार निभा चुके ऐक्टर ने बर्थडे विश किया है। एक विडियो सामने आया है जिसमें डैनियल के साथ सान्या के दोस्त जुनैद डैनियल के साथ दिखाई दे रहे हैं। विडियो में डैनियल कहते हैं, 'मैं यहां जुनैद के साथ हूं। हेलो सान्या, हैपी बर्थडे। तुम जहां भी हो, तुम्हारा दिन अच्छा रहे।' सान्या मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में डैनियल का यह विडियो क्लिप लगाया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या ने अभी तक दंगल और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दूसरी तरफ उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्म भी की हैं जिसमें उनके काम की काफी सराहना हुई थी। इस समय सान्या अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो', 'पगलैट' और शकुंतला देवी की बायॉपिक में काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3a5LIGH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment