बॉलिवुड के शहंशाह सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स के साथ गाने, तस्वीरें, कविताएं शेयर करने के साथ ही मजाकिया ट्वीट्स भी काफी करते हैं। अमिताभ के इन ट्वीट्स को उनके फैन्स भी काफी पसंद करते हैं। हाल में बिग बी ने एक ऐसा ही मजेदार किया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल 4 फरवरी 2020 को अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फेमस फिल्म 'ब्लैक' को रिलीज हुए पूरे 15 साल हो गए हैं। इस मौके पर फैन्स #15YearsOfBlack हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं। इस पर एक फैन विकास अग्रवाल ने ट्वीट किया, 'ब्लैक के 15 साल दरअसल फैक्चुअली गलत है। अमिताभ बच्चन की फिल्मों के टिकट्स 50 साल पहले ही में बिकने शुरू हो गए थे।' इस ट्वीट को 'ठग्स ऑफ अमिताभ बच्चन' नाम के ट्विटर अकाउंट ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए शेयर किया औ लिखा, 'गुरुदेव अमिताभ बच्चन सर, प्लीज इस ट्वीट को पढ़ें। विकास अग्रवाल दादा को कोई नहीं हरा सकता। रग रग में बच्चनिज्म।' इसके जवाब में अमिताभ ने भी एक मजेदार ट्वीट किया और इस ट्वीट पर मजा लेते हुए लिखा, 'एक असामान्य बुद्धि ही ऐसा सोच सकती है।' हालांकि सबसे पहले ट्वीट करने वाले विकास अग्रवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अमिताभ बच्चन को जवाब देते हुए लिखा, 'बहुत पहले मैंने एक आदमी के बारे में एक आर्टिकल पढ़ा था जो 1970 और 80 के दशक में केवल अमिताभ बच्चन के टिकट बेचकर लखपति बन गया था।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31o9nib
via IFTTT
No comments:
Post a Comment