Tuesday, December 17, 2019

श्रद्धा कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग करके सर्बिया से वापस लौटी हैं। उनके साथ फिल्म के को-स्टार टाइगर श्रॉफ भी वापस लौटे हैं। इसके बाद उसी दिन ऐक्ट्रेस अपनी दूसरी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के प्रमोशन में लग गईं। इस फिल्म में को-स्टार वरुण धवन और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साथ प्रमोशन करने के लिए वह डांस रिऐलिटी शो में पहुंची। श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के प्रमोशन के दौरान शिमरी सिल्वर स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक शूज पहने थे। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके बाद तो उनके फैंस के कॉमेंट की बाढ़ आ गई। फैंस ने अपनी पसंदीदा ऐक्ट्रेस के ऊपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में अपारशक्ति खुराना, नोरा फतेही और शक्ति मोहन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। वहीं, डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' में काम कर रही हैं। यह फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2S2FZLS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment