साल 2010 में आई फिल्म 'रण' में एक न्यूज प्रेजेंटेटर के छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करते हुए ऐक्टर ने पिछले दशक में लंबा सफर तय कर लिया है। इन 10 सालों में उनके करियर के कई माइलस्टोन रहे हैं, जैसे 'रागिनी एमएमएस', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'काई पो चे', 'शाहिद', 'ट्रैप्ड', 'ओमेरता', 'न्यूटन' जैसी कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों से फैन्स का मनोरंजन किया है। राजकुमर ने ऐसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को और दर्शकों को यह प्रमाण दे दिया कि वह कितने गुणवान और काबिल ऐक्टर हैं। एक इंटरव्यू में राजकुमार ने इस साल का जिक्र करते हुए कहा, 'फिल्म 'जजमेंटल है क्या', अलग तरह के दर्शकों के लिए थी, पर मैं फिल्में बॉक्स-ऑफिस के लिए नहीं करता। फिल्म की कहानी मुझे उत्साहित करनी चाहिए। इस फिल्म ने मुझे कुछ अलग परफॉर्म करने का अवसर दिया था और मुझे अपने रोल के लिए बहुत प्यार भी मिला।' उनके फैंस के लिए अगले साल क्या लेकर आएगा उसकी चर्चा में राज ने कहा, 'मैं हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' में नजर आऊंगा जो इस साल की मेरी पहली फिल्म होगी, उसके बाद अनुराग बासु की 'लूडो', जाह्नवी कपूर के साथ 'रूहीअफजा' जो हॉरर-कॉमिडी जॉनर पर बेस्ड होगी और फिर करियर की पहली हॉलिवुड फिल्म 'द वाइट टाइगर' जो रामिन बहरानी के निर्देशन में डायरेक्ट की गई है। मेरी सभी फिल्मों के किरदार एक-दूसरे से काफी अलग होंगे और हर किरदार से फैंस को सरप्राइज करने का प्लान है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39vSmX2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment