Saturday, December 28, 2019

जाह्नवी ने पूरी की 'करगिल गर्ल' की शूटिंग, इमोशनल नोट लिख शेयर कीं तस्‍वीरें

ईशान खट्टर के साथ फिल्‍म धड़क से बॉलिवुड डेब्‍यू करने वाली ऐक्‍ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'करगिल गर्ल' की शूटिंग पूरी कर ली है। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर उन्‍होंने इसकी जानकारी दी। ऐक्‍ट्रेस ने सेट की कई तस्‍वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट लिखा। उन्‍होंने इसे अपनी सबसे स्‍पेशल फिल्‍मों में से एक बताया। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह इस जर्नी का हिस्‍सा होने के लिए खुद को सौभाग्‍यशाली मानती हैं। जाह्नवी ने लिखा, 'दो दिनों तक कैप्‍शन सोचने की कोशिश की जो इस अनुभव के साथ न्‍याय कर सके। फिल्‍म पूरी हो चुकी है और इस स्‍पेशल जर्नी का हिस्‍सा हूं, इसके लिए खुद को सौभाग्‍यशाली मानती हूं।' ऐक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, 'इसके जरिए मैं मेरे बेस्‍ट फ्रेंड शरण शर्मा से जुड़ी। जैसा कि आप कहते हैं कि यह सबकुछ एक प्रोसेस है, मुझे नहीं लगता कि कभी भी ऐसी प्‍योर, सच्‍ची, अडवेंचरस और यादगार जर्नी होगी। फिल्‍म का इंतजार है।' बता दें, जाह्नवी फिल्‍म में गुंजन सक्‍सेना का रोल प्‍ले कर रही हैं। फिल्‍म में अंगद बेदी एक अफसर के रोल में हैं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह और मानव विज जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। इसके अलावा जाह्नवी 'दोस्‍ताना 2' और 'तख्‍त' जैसी फिल्‍मों में भी दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/366PJZF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment