Tuesday, December 17, 2019

जानें, कार्तिक आर्यन से लिंकअप की खबरों पर क्या है अनन्या पांडे का रिऐक्शन

और पहली बार फिल्म पति पत्नी और वो में एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन सबके अलावा कार्तिक और अनन्या के रिलेशनशिप के चर्चे भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान से अलग होने के बाद कार्तिक की नजदीकियां अनन्या से बढ़ गईं और उन्हें कई बार साथ घूमते भी देखा गया। हाल ही में अनन्या से उने और कार्तिक के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया कि क्या उनके और कार्तिक के बीच बॉन्डिंग बदल गई है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने कहा कि इस बात से दोनों को परेशानी नहीं होती और दोनों इस तरह की रिपोर्ट्स पर हंसते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्टोरीज उनके करियर का हिस्सा हैं। हालांकि उनके और कार्तिक के लिए ज्यादा यह मायने रखता है कि उनकी फिल्मों और काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं। अनन्या ने बताया कि वह ऐसी अफवाहों के बारे में नहीं सोचतीं औऱ इससे उनका और कार्तिक का बॉन्ड भी नहीं बदलेगा। वहीं बता दें कि पति पत्नी औऱ वो को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म संजीव कुमार की इसी नाम की फिल्म की रीमेक है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36FJcoG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment