बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस समय खुलकर न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस समय सैफ अली खान, , अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल स्विट्जरलैंड में न्यू इयर सेलिब्रेट करने पहुंचे हुए हैं। हाल में बर्फ में मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब न्यू इयर की पार्टी में इन तीनों जोड़ों की साथ तस्वीर सामने आई है। इन तीनों जोड़ियों ने फैन्स को नए साल की बधाई देते हुए यह तस्वीर शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बीच में वरुण-नताशा की जोड़ी बैठी हुई है जबकि अनुष्का के साथ सैफ और करीना के साथ विराट साइडों में बैठे दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस समय अपनी बेटी इनाया के साथ ऑस्ट्रेलिया में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुणाल ने भी सोहा और इनाया के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बॉलिवुड और हॉलिवुड की जानी-मानी अदाकारा ने अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो में प्रियंका ने अपने साल 2019 की झलकियों को समेटा है और शेयर करते हुए लिखा, 'एक और साल, एक और गिफ्ट। 2020 मेरे लिए क्या लाया है उसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। भगवान और उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी जिंदगी को आशीर्वाद दिया।' बॉलिवुड के बादशाह भी न्यू इयर के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने अली बाग वाले फॉर्म हाउस पर गए हुए हैं। उन्होंने अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की बधाइयां दी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35gfzcm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment