Sunday, December 29, 2019

रणबीर-आलिया की शादी के बाद पहली पूजा 'कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी' पर चाहते हैं ऋषि और नीतू, कंस्‍ट्रक्‍शन का काम तेज!

बीते कुछ समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा है। दोनों अक्‍सर अलग-अलग मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं। फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच दोनों की लव स्‍टोरी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि और चाहते हैं कि उनकी पर रेनोवेशन का काम जल्‍द से जल्‍द पूरा हो। यही नहीं, नीतू ने आर्किटेक्‍ट से यह भी कहा है कि बेसमेंट में कंस्‍ट्रक्‍शन का काम 2020 की सर्दियों तक पूरा हो जाए ताकि शादी के बाद की पूजा कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी पर हो सके। बता दें, नीतू काफी काफी आध्यात्मिक विचारों की हैं और यही वजह है कि वह अपने गुरुजी की सभी सलाह को फॉलो करना चाहती हैं। बात करें कृष्‍णाराज प्रॉपर्टी की तो इस आइकॉनिक जगह से जुड़ी कई सारी यादें हैं। कपल ने साल 1980 में पाली हिल स्थित यह बंगला खरीदा था। ऐसे में वे चाहते हैं कि पहली पूजा वहीं पर हो। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2F3rPlV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment