नया साल 2020 आने वाला है और सभी इसके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोई परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग बना रहा है तो कोई दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय करने की प्लानिंग कर रहा है। सबसे खास बात, नए साल के सेलिब्रेशन की बात हो और गाने की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अब बात आती है कि नए साल के जश्न में कौन से गाने प्ले किए जाएं। हम आपको बता रहे हैं कि इन गानों को प्ले करने से आपके नए साल का मनाने का मजा दोगुना हो जाएगा। नए साल पर इन गानों को कर सकते हैं प्ले... 'ओ साकी साकी' फिल्म बाटला हाउस का गाना 'ओ साकी साकी' हमेशा चर्चा में रहता है, इस गाने में नोरा फतेही के लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। 'सौदा खरा खरा''गुड न्यूज़' का गाना 'सौदा खरा खरा' ऑलटाइम हिट गानों में रहा है। सुखबीर सिंह की आवाज में यह गाना आपका नया साल जश्न डबल कर देगा। 'धीमे-धीमे'फिल्म 'पति पत्नी और वो' का पहला गाना 'धीमे-धीमे' बेहतरीन पार्टी सॉन्ग्स में से एक है। 'ना गोरिये'फिल्म बाला का गाना 'ना गोरिये' आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। नए साल पर यह गाना प्ले करना तो बनता है। 'लाल घाघरा' फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'लाल घाघरा' आजकल खूब बज रहा है। नए साल पर यह गाना आपको म्यूजिक का पूरा मजा देगा। 'सांस तो ले ले' 'खानदानी शफाखाना' का सॉन्ग 'सांस तो ले ले' बादशाह की आवाज में आपके नए साल में नया तड़का लगा देगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZCFoSM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment