रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म '' लंबे वक्त से चर्चा हो रही है। और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कॉप के रोल में नजर आएंगे और इसमें और का भी स्पेशल अपियरेंस होगा। हाल ही में अजय की आने वाली फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें 'सूर्यवंशी' में दोनों ऐक्टर्स के साथ काम करके कैसा लगा। इस पर अजय ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अक्षय के साथ वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने छोड़ा था। बता दें, दोनों का एक-दूसरे के लिए काफी प्यार और सम्मान है। दोनों ने 90 के दशक में एकसाथ कई फिल्मों में काम किया था। अजय ने आगे कहा कि अब रणवीर ने भी क्लब को जॉइन किया है। हम तीनों सिक्यॉर ऐक्टर्स हैं जिन्हें साथ में काम करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। जिस तरह 'सिंघम' और 'सिंबा' को सफलता मिली, अजय ने उसी तरह की कामना 'सूर्यवंशी' के लिए की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर वे एकसाथ किसी पूरी फिल्म में नजर आते हैं तो यह बेहद अच्छा होगा। ऐक्टर ने कहा कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Q97KB4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment