Saturday, December 28, 2019

जिस पंजाबी सिंगर का किया गया मर्डर, उसकी बायॉपिक में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन

फिल्‍म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' की रिलीज के बाद से की पॉप्‍युलैरिटी बढ़ गई है। धीरे-धीरे वह बॉक्‍स ऑफिस नंबर्स के भी किंग बनते जा रहे हें। इस साल उनकी दो फिल्‍में 'लुका छिपी' और 'पति पत्‍नी और वो' रिलीज हुईं और दोनों बड़ी हिट साबित हुईं। अगले साल भी उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इनमें 'लव आज कल 2', 'दोस्‍ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्‍में शामिल हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक की बायॉपिक में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म को इम्‍तियाज अली प्रड्यूस करेंगे और इसका निर्देशन इम्‍तियाज के भाई साजिद अली करेंगे जिन्‍होंने 'लैला मजनू' का डायरेक्‍शन किया था। अगर ऐसा होता है कि यह दूसरा प्रॉजेक्‍ट होगा जिसके लिए इम्तियाज और कार्तिक एकसाथ आएंगे। 'लव आज कल 2' का डायरेक्‍शन भी इम्तियाज कर रहे हैं। अब तक कार्तिक को रोमांटिक कॉमिडी वाली फिल्‍मों में देखा गया है, ऐसे में यह रोल उनके लिए काफी अलग होगा। बता दें, इससे पहले एक खबर सामने आई थी कि आयुष्मान खुराना को भी पंजाबी सिंगर की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। बात करें अमर सिंह चमकीला की तो वह 80 के दशक के मशहूर सिंगर थे। 8 मार्च 1988 को अमर, उनकी पत्‍नी अमरजोत और उनके बैंड के दो मेंबर्स का बाइकसवारों ने मर्डर कर दिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35b7BS9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment