Sunday, December 29, 2019

कृति खरबंदा ने क्यूट फोटो शेयर कर पुलकित सम्राट को किया बर्थडे विश

बॉलिवुड में पिछले कुछ दिनों से और के अफेयर के चर्चे खबरों में आ रहे हैं। हाल में यह जोड़ी 'पागलपंती' में साथ नजर आई थी और कृति ने पुलकित के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार भी किया था। अब कृति ने पुलकित के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है। कृति ने पुलकित संग अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि यह इनका बर्थडे का मौका है और यह मेरे फेवरिट हैं। पागलपन, खुशी, हंसी, खुशियों के आंसू और सारी चीजों के साथ हैपी बर्थडे।' कृति ने जैसे ही यह तस्वीर इंस्टा पर शेयर की उसके तुरंत बाद ही फैन्स ने कॉमेंट कर पुलकित को बर्थडे विश करना शुरू कर दिया। इस बीच बता दें कि पुलकित और कृति सबसे पहले फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में साथ नजर आए थे। अब ये दोनों फिल्म 'तैश' में भी साथ नजर आएंगे जो 2020 में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36957ov
via IFTTT

No comments:

Post a Comment