Sunday, December 29, 2019

तो मूवी डेट के साथ आलिया-रणबीर का न्‍यू इयर सेलिब्रेशन शुरू

और इस बार साथ में नए साल का वेलकम करेंगे और इसके लिए वह छुट्टियां मनाने निकल चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि इस कपल ने एक रोमांटिक नोट के साथ सेलिब्रेशन शुरू भी कर दिया है। दरअसल, आलिया ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर बॉयफ्रेंड के साथ मूवी डेट की एक तस्‍वीर शेयर की। फोटो से साफ है कि दोनों Audrey Hepburn स्‍टारर starrer क्‍लासिक ‘Breakfast At Tiffany’s' देखने पहुंचे हैं। लोकेशन के बारे में न बताते हुए आलिया ने फोटो पर कैप्‍शन दिया, 'अ क्‍लासिक अंडर द स्टार्स, बाइ द वॉटर ऐंड अमंगस्‍ट द ट्रीज।' देखें, आलिया का पोस्‍ट: बता दें, रणबीर और आलिया ही नहीं, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा जैसे स्‍टार्स भी इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39nsSev
via IFTTT

No comments:

Post a Comment