Sunday, December 29, 2019

फिर एक साथ नजर आए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, यह रही वजह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ऐक्टर का ब्रेकअप हो चुका है। उनका रिलेशनशिप अक्सर सुर्खियों में रहता था और आए दिन दोनों के एक साथ की फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया सामने आते थे। ब्रेकअप होने के बाद सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक बार फिर से एक साथ नजर आए। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म 'आज कल' 14 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों स्टार्स ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। दोनों रविवार को एक बार फिर से फिल्म डबिंग पार्ट के लिए एक साथ नजर आए। इन दोनों को पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जब तक रिलेशनशिप में थे, तब तक दोनों चर्चित कपल में से एक थे। दोनों फिल्म 'आज कल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों आए दिन डिनर डेट और वकेशन पर नजर आते थे। हालांकि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लंबे समय तक रिश्ते नहीं रहे लेकिन फैंस अगले साल स्क्रीन पर दोनों स्टार्स के रोमांस को देखेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। वहीं, सारा अली खान आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में दिखाई दी थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MGD5cm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment