Tuesday, November 30, 2021

भाईजान ने निभाई दोस्ती:साजिद की रिक्वेस्ट पर सलमान ने 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए घटाई अपनी फीस, 150 की जगह लेंगे 125 करोड़



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3G5U9lo

'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर से डर गई थी एयर होस्‍टेस, खौफ में पास बैठने से भी कर दिया था इनकार

में '' नाम से मशहूर ने फिल्मों में इतने निगेटिव किरदार निभाए हैं कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी एक बुरा आदमी समझते हैं। इसके कारण कई बार लोगों ने गुलशन ग्रोवर के साथ बुरा व्यवहार भी कर दिया है। हालांकि गुलशन ग्रोवर मानते हैं कि खुद को एक ब्रैंड बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। हमारे सहयोगी Zoom को दिए एक इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने बताया कि एक बार उन्होंने आखिरी समय पर फ्लाइट की टिकट बुक की थी और उन्हें प्लेन की लास्ट सीट मिली। उन्होंने बताया इस फ्लाइट के टेकऑफ में देरी हो गई क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट गुलशन ग्रोवर से डरी हुई थी और उनके बगल में नहीं बैठना चाहती थी। गुलशन ने कहा, 'लास्ट सीट जो मिली वह के साथ शेयर करनी थी। उन्हें वहां बैठना था और ये एक बेंच के जैसी थी। वह अंदर आईं और मुझे देखकर रुक गईं फिर वापस चली गईं। मैं उन्हें बाहर हंसते हुए देख सकता था, उनके बीच बातचीत चल रही थी। मैंने चिल्लाकर कहा- कया हो रहा है? हम चल क्यों नहीं रहे। तो उन्होंने कहा- हमारी एक एयर होस्टेस नहीं जाना चाहती है क्योंकि वह आपके बगल में नहीं बैठना चाहती। वह डर गई थी।' हमारे सहयोगी ETimes के दिए एक पुराने इंटरव्यू में गुलशन ने कहा था, 'यह बिल्कुल सोच-समझकर किया गया प्रयास था। अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद जब मैं फिल्मों में आया तो मुझे महसूस हुआ कि मैं एक स्टार बनना चाहता था। एक ऐसा स्टार जिसकी वैल्यू हो। इसलिए मैंने विलन बनने का फैसला किया। तब मैं अनिल कपूर और कुछ अन्य लोगों के साथ रोशन तनेजा के अंडर ट्रेनिंग ले रहा था।' गुलशन ने आगे कहा, 'विलन बनने का एक अन्य कारण यह था कि मुझे लगता था कि विलन के किरदार लंबे समय तक मिलते रहते हैं। उनके पर्सनल लुक्स पर उन्हें लंबे समय तक निगेटिव किरदार मिलते रहते हैं। यह उनकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। उनके किरदारों पर उम्र की कोई सीमा नहीं होती। इसके साथ ही विलन बनना एक कठिन काम है। मेरे ऊपर निगेटिव किरदार अच्छे लगते थे इसलिए मैंने विलन बनने का ही फैसला किया।' इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए गुलशन ने कहा, 'एक समय पर मैं खुद को एक ब्रैंड के तौर पर स्थापित करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। मुझे अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे थे। मैं काम करना चाहता था और पैसा भी कमाना चाहता था मगर फिर भी मैं उन्हें ठुकरा देता था। मुझे काफी पॉजिटिव, सपोर्टिंग और फनी रोल भी ऑफर हुए थे। मेरे फैसलों पर मेरे सीनियर चौंक जाते थे। तब मुझे भी नहीं पता था कि मैं सही कर रहा हूं या गलत। लेकिन इन फैसलों से ही आज मैं बॉलिवुड का बैड मैन बना हूं और मैं इससे खुश हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pgNNsr
via IFTTT

Video: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कियारा आडवाणी ने मंच पर मचाया धमाल, दिल्ली में हुई यह ग्रैंड वेडिंग

इन दिनों वेडिंग सीज़न का फीवर हर तरफ नजर आ रहा है। बॉलिवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स तक शादियों में मशगूल चल रहे हैं। जहां बॉलिवु़ड में कुछ शादियों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ शादियां ऐसी भी हैं जिनमें फिल्मी सतारे धमाल मचाते दिख रहे हैं। दिल्ली में ऐसी ही एक शादी में बॉलिवुड के तमाम सितारे शामिल हुए और सबने शानदार परफॉर्मेंस में दिखाया। इस फंक्शन में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कृति सेनन जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की। रणवीर सिंह ने स्टेज पर अपनी ही फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'खलीबली' पर धमाकेदार डांस दिखाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म सिम्बा के 'आंख मारे' सॉन्ग पर जमकर धमाल मचाया। इतनी ही नहीं, उन्होंने रैप सुनाकर अपने अंदर के 'गली बॉय' की झलक भी दिखाई। वहीं आलिया भट्ट ने 'तम्मा तम्मा', 'बदरी की दुल्हनिया' और 'लड़की ब्यूटिफुल' पर डांस दिखाया। 'शेरशाह' ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस शादी में खूब रंग जमाया। कृति सैनन ने 'कोका कोला तू' गाने पर डांस दिखाया और नोरा फतेही ने 'साकी साकी' पर डांस दिखाकर गेस्ट का जमकर मनोरंजन किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D4ZxTT
via IFTTT

'अपने बच्चों की जासूसी करने के लिए आए हैं', बोनी कपूर के इंस्टा अकाउंट पर बोले अर्जुन कपूर

के मशहूर प्रड्यूसर ने फाइनली सोशल मीडिया ऐप पर अपना अकाउंट ओपन कर लिया है। बोनी कपूर अभी तक केवल ट्विटर पर ऐक्टिव थे लेकिन अब वह इंस्टाग्राम पर भी अपडेट करते रहेंगे। बोनी कपूर के इंस्टाग्राम पर जॉइन करने की खबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स के साथ शेयर की है। बोनी कपूर के अकाउंट की लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'यह भी हो गया। डैड फाइनली अपने बच्चों की जासूसी करने और दुनिया को अपनी फैशनेबल साइड दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर आ गए हैं।' अर्जुन की तरह जान्हवी, खुशी और सोनम कपूर सहित कई लोगों ने बोनी कपूर का इंस्टाग्राम पर वैलकम किया है। अभी तक बोनी कपूर का अकाउंट वैरिफाइड नहीं हुआ है लेकिन 24 घंटे से कम समय में ही उनके 3 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। यह अकाउंट 30 नवंबर को बनाया गया है और इसमें बोनी ने अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बोनी कपूर जल्द ही ऐक्टिंग डेब्यू भी करने वाले हैं। वह जल्द ही लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। बोनी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rpvrbe
via IFTTT

कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर करने की मांग

कंगना रनौत () पिछले काफी वक्त से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ वक्त में वह कई बार विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस चुकी हैं। अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कंगना ने हाल ही किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद जहां कंगना ने एफआईआर () दर्ज करवाई तो अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी गई है। पढ़ें: एएनआई के मुताबिक, कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में अपील की गई है कि भविष्य में कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर किया जाए। ताकि देश में कानूनी व्यवस्था बनी रहे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह याचिका किसने दायर की है। कंगना को हालिया पोस्ट पर मिली जान से मारने की धमकी वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर हाल ही एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि भटिंडा के एक व्यक्ति ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में कंगना ने कहा था, 'मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D8hTDd
via IFTTT

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:विक्की कौशल से शादी के बाद 15 दिसंबर से 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करेंगी कटरीना कैफ, फिल्म में विजय सेतुपति भी आएंगे नजर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3DbwuOc

सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड संग लिविंग रूम में की शादी, यूनीक वरमाला पर अटकीं सबकी नजरें

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों का सीजन जोरों पर है। एक बाद एक सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब सिंगर शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade) ने भी सात फेरे ले लिए हैं। 'मैं परेशान', 'बलम पिचकारी' और 'लत लग गई' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वालीं शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड फरहान शेख (Farhan Shaikh) के साथ शादी की। कौन हैं फरहान शेख? बता दें कि शाल्मली, फरहान शेख को 6 साल से डेट कर रही थीं। फरहान एक साउंड इंजिनियर हैं। दोनों ने बेहद सिंपल तरीक से शादी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शादी में न तो ज्यादा बराती थे और न ही घराती। शाल्मली और फरहान ने 22 नवंबर को एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सिंपल शादी, ना घराती और ना बराती शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार यानी 30 नवंबर को अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी के लिए शाल्मली ने बेहद सिंपल लुक रहा। भारी-भरकम लहंगे के बजाय उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी में फेरे लिए। फरहान शेख ने भी सिर्फ ऑरेंज कुर्ता पहना था। वरमाला पर अटकी निगाहें शाल्मली और फरहान की शादी एकदम प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी ही शामिल थे। शादी की तस्वीरों में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी शाल्मली और फरहान शेख की यूनीक वरमाला। दरअसल दूल्हा-दुल्हन की वरमाला को उनके कुछ यादगार पलों की तस्वीरों और पॉमपॉम बॉल्स को जोड़कर बनाया गया था। घर पर लिविंग रूम में शादी, निकाह भी किया शादी की तस्वीरें शेयर कर शाल्मली ने बताया कि उन्होंने और फरहान ने 22 नवंबर को घर के लिविंग रूम में ही शादी की। तब वहां उनके पैरंट्स के अलावा कजन और कुछ आंटियां थीं। शालमली ने यह भी बताया कि वह अपनी शादी में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम रीति-रिवाज भी फॉलो करना चाहती थीं। इसलिए शाल्मली और फरहान ने हिंदू रीति-रिवाजों से अग्निकुंड के चारों ओर सात फेरे लेने के अलावा निकाह भी किया। निकाह के लिए फरहान के ब्रदर-इन-लॉ ने दुआ पढ़ी और फिर निकाह करवाया। वहीं शाल्मली के पिता ने उनके और फरहान के सात फेरे और लाजा होम यानी विवाह संस्कार करवाया। 16 की उम्र में करियर शुरू प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाल्मली खोलगड़े ने 16 साल की उम्र में करियर शुरू किया था। उनकी मां उमा भी एक क्लासिकल सिंगर और थिअटर आर्टिस्ट हैं। शाल्मली ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EcTazd
via IFTTT

विनीत कुमार सिंह की हो गई शादी, 8 साल से रुचिरा गोरमारे को कर रहे थे डेट

की कई सफल फिल्मों में नजर आ चुके ऐक्टर ने हाल में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। विनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा करते हुए मैरिज सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। विनीत और रुचिरा की इस शादी में कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए हैं और इसकी किसी को खबर भी नहीं लगी। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए विनीत ने लिखा, '29 नवंबर, तुम्हारा हाथ थामे मैं बहुत आगे आ गया। सच में तुम्हें जिंदगी में पाकर खुशनसीब महसूस कर रहा हूं रुचिरा। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' देखें, विनीत की शादी की तस्वीरें: बताया जा रहा है कि रुचिरा और विनीत एक-दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए विनी ने कहा कि वह और रुचिरा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और रुचिरा उनके स्ट्रगल टाइम में भी उनके साथ रहीं। अब लंबे समय बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया है। पहले यह शादी 2020 में होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते इसे टालना पड़ा था। शादी के बारे में बात करते हुए विनीत ने बताया कि इसमें कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे। शादी में केवल दोनों की फैमिली और कुछ नजदीकी दोस्त ही शामिल हुए थे। यह शादी उत्तर भारतीय और मराठी दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rpybpd
via IFTTT

सलमान खान के फैन्स ने सिनेमाहॉल के अंदर ये क्या कर डाला, ऐक्टर ने जोड़े हाथ और कहा- ऐसा मत करो प्लीज

सलमान खान ने हाल में आई अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गई आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर किया और अपने फैन्स से ऐसा न करने का अनुरोध किया, जिससे 'भयंकर आग' लगने का खतरा हो। खान ने अपने को इंस्टाग्राम पर से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की। सलमान ने हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपने फैन्स से सिनेमाघरोंके भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।' खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी अंदर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा, 'सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी फैन्स से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया।' 'अंतिम' महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/318SPzn
via IFTTT

'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं सलमान खान, बोले- अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्में ही चलती हैं

बॉलिवुड के सुपरस्टार का कहना है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आते हैं। सलमान की फिल्म ': द फाइनल ट्रूथ' हाल में रिलीज हुई है। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान के बहनोई और लोकप्रिय टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना ने भी काम किया है। यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है और इसमें किसानों की समस्याओं को दिखाया गया है। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'केवल एक चीज, स्क्रिप्ट ही लोगों को सिनेमाघरों तक लाती है। यह पूरी तरह से प्रोमो, ट्रेलर पर निर्भर करता है और एक बार लोग पसंद करने लगते हैं तो वे सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखते हैं। इसके बाद एक-दूसरे से बातचीत के जरिये फिल्म का प्रचार होता है।' सलमान ने कहा, 'फिल्म कितनी भी बड़ी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, अगर वह अच्छी नहीं है तो अच्छा बिजनस नहीं करेगी। स्क्रिप्ट के कारण छोटी फिल्में भी अच्छा बिजनस करती हैं। इस तरह व्यावसायिक रूप से फिल्में सफल होती हैं।' सलमान ने कहा कि डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से वह खुश हैं। इस फिल्म में सलमान ने पुलिस अधिकारी और आयुष ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। सलमान ने कहा, 'यह हम सबके लिए खुशी का क्षण है कि लोग फिल्म को देखने सिनेमाघर में गए और आयुष के काम को सराहा गया और मेरे, महिमा, महेश और अन्य के काम की प्रशंसा की गई।' उन्होंने कहा, 'हमारे लिए सब अच्छा रहा। अब हम फिल्म के प्रोमोशन के लिए सभी शहरों में जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मेरी फिल्म में भूमिका 15 मिनट के लिए नहीं बल्कि इससे ज्यादा समय की है। उन्होंने कहा कि 'अंतिम' के रिलीज होने के साथ ही यह भ्रम दूर हो गया कि वह फिल्म में केवल 10 मिनट के लिए ही दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3G1KcFw
via IFTTT

Amit Sadh Corona Positive: कमल हासन के बाद अमित साध को हुआ कोरोना, पोस्ट में बताई हालत

फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना की लहर शुरू हो गई है। ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही कमल हासन (Kamal Haasan) और ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherji) कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं। अब ऐक्टर अमित साध (Amit Sadh corona) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमित साध ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और सबसे खुद का ख्याल रखने की अपील की। अमित साध ने अपने इंस्टाग्राम (Amit Sadh Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद मुझे कोविड हो गया है। लक्षण बहुत हल्के हैं। कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में ही रहूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ताकतवर होकर लौटूंगा। प्लीज सुरक्षित रहिए। अपना और बाकी सबका ख्याल रखिए। लव यू ऑल।' वहीं कमल हासन बीते दिनों अमेरिका से वापस लौटने के बाद कोविड की चपेट में आ गए थे और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। कमल हासन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी बेटी श्रुति हासन ने बताया था कि वह रिकवर कर रहे हैं। रजनीकांत ने भी कमल हासन को फोन करके उनकी सेहत के बारे में पूछा था। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमित साध इस साल 'जीत की जिद' वेब सीरीज में नजर आए थे। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद' का दूसरा सीजन अनाउंस किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D9v9Yy
via IFTTT

होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ, लाखों में है एक रात की कीमत

में आजकल केवल और की शादी की चर्चा है। अभी तक दोनों की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है मगर कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है। अब खबर है कि दोनों शादी के बाद एक बेहद महंगे होटल स्वीट में रुकने वाले हैं जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। खबर है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां विक्की और कटरीना होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकने वाले हैं। इस स्वीट में रुकने की एक रात की कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। यह होटल का सबसे आलीशान स्वीट है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विक्की और कटरीना के इस स्वीट में एक प्राइवेट गार्डन और स्वीमिंग पूल भी होगा। इस स्वीट से अरावली रेंज का बेहतरीन व्यू भी नजर आने वाला है। विक्की कौशल, कटरीना कैफ और मेहमानों के कमरे बुक होने के बाद रिजॉर्ट की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है। अब उस इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। कहा जा रहा है कि विक्की और कटरीना 6 दिसंबर को रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तख्त' और फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में दिखाई देंगे। वहीं कटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत', फिल्म 'जी ले जरा', फिल्म 'टाइगर 3' और अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज में काम करती दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o7KN23
via IFTTT

साउथ सिनेमा अपडेट्स:सलमान के साथ बिग बॉस में 'पुष्पा' का प्रमोशन करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर चुने गए धनुष



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3peqyPM

कोरोना के कम बैक से डरा बॉलीवुड:विदेशों में फिल्म-वेब सीरीज की शूटिंग जारी लेकिन 83, RRR, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों के ओवरसीज बिजनेस पर खतरा

साउथ अफ्रीका में वेब सीरीज 'पाइरेट्स' के शूट पर फिलहाल कोई रोक नहीं

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3d4MKpE

किस्सा कपिल की फिल्म का:83 से 20 साल पहले अनुराग कश्यप लिख रहे थे कपिल देव पर बायोपिक, खुद कपिल निभाने वाले थे अपना रोल



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pibP6b

तंजानिया के रॉकस्टार:रातां लंबियां गाने की लिपसिंक से फेमस हुए कीली पॉल, कंपोजर तनिष्क बागची ने दिया साथ काम करने का ऑफर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3peFrld

खास बातचीत:'83' की शूटिंग में लगे 100 दिन, दीपिका को कोई भाभी पुकारता तो वह को-एक्टर्स से बदले में रणवीर को जीजाजी पुकारने को कहतीं थीं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xNFecA

टीवी पर फेल बॉलीवुड के सितारे:रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन: टीआरपी के टॉप 10 शो की लिस्ट में भी नहीं बना पा रहे अपनी जगह



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/31e1kIT

अपकमिंग स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में:'83' से लेकर 'जर्सी' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' तक, इन अपकमिंग फिल्मों में दिखेगी खिलाड़ियों की कहानी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xJ8hxY

83 के ट्रेलर से सचिन का कनेक्शन:मूवी के ट्रेलर में दिखा घुंघराले बाल वाला बच्चा, सोशल मीडिया पर सवाल- क्या ये तेंदुलकर हैं?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Ecjb1u

फिर टली शादी:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पूरे एक साल के लिए टाली अपनी शादी, अब दिसंबर 2022 में लेंगे 7 फेरे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xz49As

फियरलेस कंगना रनोट:जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ कंगना ने दर्ज करवाई शिकायत, एक्ट्रेस से पंगा लेना इन्हें भी पड़ चुका है भारी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xAm0qN

83 Movie: 'मदनलाल' बन खत्‍म हुआ हार्डी संधू का मलाल! टूटा था 'टीम इंडिया' के लिए खेलने का ख्‍वाब

कबीर खान () की मच अवेटेड फिल्म '83' () का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में हैं और फैन्स उनके लुक और ऐक्टिंग की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन एक और ऐक्टर, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, वह हैं पंजाबी सिंगर और ऐक्टर हार्डी संधू। हार्डी (Harrdy Sandhu) इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं। हार्डी संधू, कबीर खान की इस फिल्म में क्रिकेटर मदनलाल () का किरदार निभा रहे हैं। फैन्स मदनलाल के लुक में हार्डी को देखकर तो इम्प्रैस हैं हीं, उनकी डायलॉग डिलिवरी और हाव-भाव भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कौन हैं मदनलाल? मदनलाल (Who is Madan Lal) को कपिल देव का राइट हैंड माना जाता था। मदनलाल ने भारत के लिए करीब 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले और 1983 के वर्ल्ड कप को मदनलाल के करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जाता है। लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज संग हुए उस मैच में भारत की टीम सिर्फ 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत धाकड़ थी। विवियन रिचर्ड्स आक्रामक पारी खेल रहे थे। सिर्फ 28 गेंद पर 33 रन बना दिए थे। तीसरा खिताब कैरेबियाई टीम की झोली में जाता दिख रहा था। लेकिन मदनलाल के उस ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। पढ़ें: मदनलाल के शुरुआती तीन ओवर अच्छे नहीं गए थे। कपिल सोच रहे थे कि आखिर विवियन को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए। कपिल हाथ में गेंद लेकर विचार कर ही रहे थे कि मदनलाल ने उनके हाथ से गेंद ली और रन-अप पर चले गए। मदनलाल ने कदम सिर्फ गेंदबाजी के लिए नहीं बढ़ाए थे बल्कि वो कदम इतिहास बनाने के लिए बढ़े थे और वो इतिहास बन गया। भारत ने 1983 का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया। पिता का अधूरा सपना अब हुआ पूरा '83' में हार्डी संधू मदनलाल के रोल को लेकर बेहद ऐक्साइटेड और इमोशनल हैं। उन्हें जब मदनलाल का रोल ऑफर हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। हार्डी संधू को तब और ज्यादा खुशी हुई जब पता चला कि फिल्म क्रिकेट पर है, जिसकी कहानी 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप पर है। हार्डी संधू के पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा टीम इंडिया के लिए खेले। लेकिन चोट लगने के कारण सपना अधूरा रह गया और हार्डी को क्रिकेट छोड़ना पड़ा। इसका जिक्र हार्डी संधू ने साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। अंडर-17 के लिए खेलते थे हार्डी, चोट के कारण छोड़ा क्रिकेट बता दें कि हार्डी संधू क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अंडर-17 टीम में खेला था। लेकिन एक चोट लगने के कारण हार्डी संधू को हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था। इसके बाद हार्डी संधू ने ऐक्टिंग और म्यूजिक की दुनिया में एंट्री की। आज वह सिंगिंग सेंसेशन बन गए हैं और हाल ही पलक तिवारी के साथ 'बिजली बिजली' सॉन्ग भी रिलीज किया। ऐसे मिला था मदनलाल का रोल हार्डी संधू को फिल्म '83' के लिए कैसे साइन किया गया था और किस तरह उन्हें मदनलाल का किरदार मिला, इस बारे में उन्होंने 'इंडियाटुडे' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 'क्या बात है' गाने के प्रमोशन में बिजी थे तो किसी ने उन्हें बताया कि कबीर खान फिल्म '83' बना रहे हैं जो क्रिकेट पर है। चूंकि वह क्रिकेटर रहे हैं तो इसलिए फिल्म के लिए ट्राई कर सकते हैं। तब एमी विर्क ने हार्डी संधू को बताया कि कबीर खान उनसे मिलना चाहते हैं। एमी विर्क '83' में बलविंदर सिंह संधू के रोल में हैं। बॉलिंग ऐक्शन की प्रैक्टिस, वीडियो देख कबीर खान थे इम्प्रैस हार्डी संधू ने बताया था कि जब वह कबीर खान से मिले तो उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह मदनलाल को बॉलिंग ऐक्शन कर पाएंगे? हार्डी ने तुरंत ही हां कह दिया और किरदार के बारे में भी पूछा। बाद में हार्डी संधू ने मदनलाल के बॉलिंग ऐक्शन की जमकर प्रैक्टिस की और उसका का एक वीडियो बनाकर कबीर खान को भेजा। कुछ दिनों तक कोई जवाब नहीं आया। लेकिन फिर एक दिन हार्डी संधू को बताया गया कि कबीर खान ने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया है। वर्ल्ड कप के लिए खेलना चाहते थे हार्डी संधू, टूट गया सपना उस वक्त हार्डी संधू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। जब हार्डी संधू को मदनलाल का रोल ऑफर हुआ था तो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। हार्डी संधू ने बताया था कि उनके पिता का सपना था कि बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले। वर्ल्ड कप के लिए खेलना मेरा सपना था। एक इंजरी के कारण जो मैं रियल लाइफ में नहीं कर पाया, अब रियल लाइफ में करने जा रहा हूं। मैं अपने पहले पैशन क्रिकेट पर एक फिल्म कर रहा हूं। बहुत ही इमोशनल हूं। जिस वक्त मैं अंडर-17 के लिए खेल रहा था, उस वक्त मदनलाल सर नैशनल क्रिकेट अकेडमी में बॉलिंग कोच भी थे।' 24 दिसंबर को रिलीज होगी '83' '83' 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की वाइफ रोमी का किरदार निभा रही हैं। '83' में पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम और बोमन ईरानी जैसे कई मंझे हुए ऐक्टर्स नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Mjqmb
via IFTTT

अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया वॉरंट, जानें क्या है पूरा मामला

ऐक्ट्रेस के खिलाफ की एक अदालत ने जमानती जारी किया है। अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस का केस चल रहा है जिसमें उन्हें अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। अमीषा के खिलाफ यह वॉरंट सोमवार को जारी किया गया है। 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीषा को 4 दिसंबर को भोपाल की कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होना है। अमीषा के खिलाफ इस अदालत में 32.25 लाख रुपये के चेक बाउंस होने का मामला चल रहा है। अमीषा के खिलाफ यह केस यूटीएफ टेलिफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अमीषा ने उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे। इसके बदल जो दो चेक उन्होंने दिए थे वे बाउंस हो गए। अमीषा अगर 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब हैं। अब वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह अर्जुन रामपाल और डेजी शाह के साथ फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में भी काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xDsqFr
via IFTTT

कंगना का रिएक्शन:ट्विटर के CEO जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद कंगना बोलीं- 'अलविदा चाचा जैक', ट्विटर ने सस्पेंड किया था एक्ट्रेस का अकाउंट



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/31b8sGl

Monday, November 29, 2021

कंगना रनौत ने ट्विटर के CEO जैक डोर्सी की विदाई पर जताई खुशी, कहा- बाय चाचा जैक

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के कारण से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। उस समय ट्विटर के सीईओ थे जिन्हें कंगना ने खूब टारगेट भी किया था। अब जैक डोर्सी की सीईओ के तौर पर ट्विटर से विदाई हो चुकी है और सोमवार को ट्विट के नए सीईओ बन गए हैं। कंगना ने जैक डोर्सी के जाने की खुशी सोशल मीडिया पर मनाई है। पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने पर कंगना ने खुशी जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बाय चाचा जैक।' जैक डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर रहे हैं। उनकी जगह आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल नए सीईओ बने हैं। पराग अग्रवाल 2011 से ट्विटर से जुड़े हुए हैं और अक्टूबर 2017 से चीफ टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन और बंगाल चुनावों के बाद हुई हिंसा के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से कई विवादित वीडियो और ट्वीट शेयर किए थे। इसके बाद ट्विटर ने उनकी पॉलिसी की अनदेखी करने और नफरत भरे ट्वीट करने के लिए कंगना के अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कंगना रनौत काफी भड़क भी गई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pgG25X
via IFTTT

Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त, वायरल हुई 6 साल पुरानी तस्वीर

इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की ही चर्चा हो रही है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर (Parag Agrawal Twitter new CEO) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पर जहां पराग अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है, वहीं हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर पराग अग्रवाल हैं कौन? पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की और साल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं। पराग अग्रवाल 2017 से ट्विटर में सीटीओ के पद पर तैनात थे। पर क्या आप जानते हैं कि पराग अग्रवाल का मशूहर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ भी खास कनेक्शन है? इसकी पुष्टि श्रेया घोषाल के कुछ साल पुराने ट्वीट्स से हुई है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। दरअसल पराग अग्रवाल, श्रेया घोषाल (Parag Agrawal Shreya Ghoshal viral tweets) के बचपन के दोस्त हैं। वह खाने और घूमने के बेहद शौकीन हैं। श्रेया घोषाल का 11 साल पुराना एक ट्वीट खूब वायरल है, जिसमें श्रेया ने अपने इस बचपन के दोस्त यानी पराग अग्रवाल के बारे में बताया था। इतना ही नहीं, पराग अग्रवाल, श्रेया की प्री-वेडिंग सेरिमनी में भी शामिल हुए थे, जिसकी (Shreya Ghoshal Parag Agrawal viral photo) तस्वीर भी चर्चा में है। श्रेया ने ट्वीट किया था, 'एक और बचपन का दोस्त मिला पराग अग्रवाल। फूडी और ट्रैवलर है। स्टेनफॉर्ड का स्कॉलर है। कल उसका बर्थडे था, प्लीज उसे विश करें।' इसी तरह के कुछ और ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्रेया घोषाल और पराग की बातचीत के साथ-साथ तस्वीरें भी छाई हुई हैं। हाल ही जब पराग अग्रवाल ने ट्विटर के नए सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर न्यूज शेयर की तो श्रेया घोषाल ने उन्हें विश किया। श्रेया घोषाल ने पराग की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए लिखा कि वह इसका जश्न मनाएंगी। पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की पढ़ाई के अलावा स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पराग अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xzrr9n
via IFTTT

संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रैंड ऐंबेसडर, फिल्ममेकर राहुल मित्रा होंगे ब्रैंड अडवाइजर

बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज अक्सर केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से जुड़ जाते हैं। पहले भी कई बड़े सुपरस्टार सरकारी योजनाओं के बनते रहे हैं। अब अरुणाचल प्रदेश के ब्रैंड ऐंबेसडर बने हैं। यह कदम राज्य की 50 साल पूरे होने के गोल्ड जुबिली सेलिब्रेशन के मौके पर लिया गया है। संजय दत्त के साथ ही अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर को ब्रैंड अडवाइजर के तौर पर अपॉइंट किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असेंबली के स्पीकर पसांग सोना दोर्जी ने संजय और राहुल को अपॉइंट किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संजय और राहुल दोनों मौजूद थे जो मुंबई से एक प्राइवेट प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मेचुका घाटी में सोमवार दोपहर पहुंचे। इस मौके पर राहुल मित्रा फिल्म्स का बनाया और ऐड फिल्ममेकर शिराज भट्टाचार्या का शूट किया गया एक मीडिया कैंपन भी जारी किया गया। इसमें संजय दत्त एक यूथ आइकन, नेचर लवर, नशामुक्ति के प्रतीक के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस कैंपेन के जरिए राज्य में टूरिजम को बढ़ावा दिए जाने का प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही संजय दत्त स्थानीय युवाओं के साथ नशामुक्ति के लिए भी काम करेंगे जो राज्य में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरकर सामने आया है। इसके लिए में बड़े स्तर पर जीरो गांव, पाक्के घाटी, डुमबुक, नामसाई, परशुराम कुंड, पासीघाट, मेचुका और तवांग में शूटिंग की जाएगी। 20 जनवरी 2022 से जीरो गांव से अरुणाचल प्रदेश में पूरे एक महीने का सेलिब्रेशन शुरू किया जाएगा। इस सेलिब्रेशन की क्लोजिंग सिरेमनी 20 फरवरी 2022 को राजधानी ईटानगर में होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E28AWR
via IFTTT

कमीडियन मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ की हालत गंभीर, बोलीं- निधन की अफवाह न फैलाएं

मशहूर कमीडियन और ऐक्टर के पिता मशहूर पत्रकार इस समय गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। सोमवार को मल्लिका दुआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता की हालत के बारे में बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पर विनोद दुआ के निधन की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। मल्लिका ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से गुजारिश की है कि सोशल मीडिया पर उनके पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहें न फैलाएं। मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरे पापाजी गंभीर हालत में आईसीयू में हैं। उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से बिगड़ता जा रहा है। वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने बेहतरीन जिंदगी जी है और हमें भी दी है। वह इस दर्द के हकदार नहीं हैं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें कम से कम दर्द का अनुभव हो।' मल्लिका के इस पोस्ट के बाद विनोद दुआ के निधन की अफवाहें फैलने लगीं। इसके बाद मल्लिका ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मेरे पिता के निधन की अफवाहें न फैलाएं। वह आईसीयू में हैं और अभी भी लड़ रहे हैं। जो भी हो, उन्हें उनका सम्मान दें। प्लीज, गलत जानकारियों पर भरोसा न करें और उन्हें न फैलाएं। मैं उनके बारे में सभी जानकारी शेयर करती रहूंगी।' बता दें कि विनोद दुआ और उनकी पत्नी को डॉक्टर पद्मावती को इसी साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टर पद्मावती का कोरोना के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से विनोद दुआ की हालत में भी कोई खास सुधार नहीं आया है और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o36IaQ
via IFTTT

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:सलमान-आयुष की 'अंतिम' ने 4 दिन में कमाए 21 करोड़, शर्टलेस होकर बर्फबारी के बीच सड़क पर पोज देते नजर आए टाइगर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3FQy4ae

पुलिस की शरण में कंगना:खुद पर दर्जनों मामले बनने के बाद कंगना ने जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/31dlzX2

कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, हिमाचल प्रदेश में दर्ज कराई एफआईआर

ऐक्ट्रेस अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। कई विवादित बयान देने के बाद अब कंगना रनौत को मिली है। इसके बाद कंगना ने हिमाचल प्रदेश में पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। कंगना का कहना है कि पंजाब के बठिंडा के एक व्यक्ति ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। कंगना ने एफआईआर की कॉपी के साथ पंजाब के स्वर्ण मंदिर की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। कंगना ने अपने इस नोट में लिखा, 'मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है।' कंगना ने आगे लिखा, 'मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो। लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के सविंधान ने दिया है। मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है।' कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा, 'मैं कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधी जी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। कृपया पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें। मैंने धमकी देने वालो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, पर मै ना डरी हूँ ना कभी डरूगी, देश के हित में, गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी। पंजाब में चुनाव होने वाले है, इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना प्रयोग कर रहे हैं , अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाज़ी करने वाले ही पूरी तरह उत्तरदायी होगें। इनसे करबद्ध निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफरत ना फैलाए। जय हिंद, जय भारत। बता दें कि कगंना रनौत ने पहले किसान आंदोलन के आंदोलनकारियों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था। इसके बाद कंगना के खिलाफ दिल्ली की गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी ने एफआईआर भी दर्ज की थी। इसके अलावा मुंबई में भी कंगना के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वैसे कंगना को पहले ही केंद्र सरकार से वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पिछली बार 'थलाइवी' में नजर आई थीं। अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों 'धाकड़' और 'तेजस' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इन फिल्मों के अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'सीता- द इनकार्नेशन' और 'इमर्जेंसी' में भी काम करेंगी। साथ ही कंगना एक फिल्म भी प्रड्यूस कर रही हैं जिसका नाम 'टीकू वेड्स शेरू' है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32LZRub
via IFTTT

रणबीर-आलिया ने पूरे एक साल के लिए टाल दी अपनी शादी? जानें अब कब हो सकती है इनकी शादी

पिछले काफी समय से और की शादी की खबरें चलती रहती हैं। इस साल भी कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि अब कहा है कि इन्होंने अपनी शादी टाल दी है और अब यह शादी दिसंबर 2022 में होगी। अगर ऐसा है तो इस कपल ने पूरे एक साल के लिए अपनी शादी टाल दी है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि इन दोनों के पास इस समय इतना काम है कि इनके पास पूरे साल शादी का टाइम ही नहीं हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं जो भारत से बाहर होगा। ऐसे में इसकी तैयारी और शादी के लिए काफी टाइम लगेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया शादी से पहले और शादी के बाद लंबी छुट्टियों पर भी रहेंगे। वैसे बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि वह 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते अगर कोरोना वायरस की लहर नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं। अब देखना होगा कि इनकी शादी की डेट का अनाउंसमेंट कब होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा जहां रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की एक फिल्म में काम कर रहे हैं वहीं आलिया जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'RRR' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E1RNDj
via IFTTT

83 Movie Trailer: फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर-दीपिका ने जीत लिया दिल

रणवीर सिंह () और दीपिका पादुकोण () स्टारर मच अवेटेड फिल्म '83' (83 trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देख वाकई सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म की कहानी 1983 के उस ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर पहला वर्ल्ड कप जीता था। '83' में रणवीर सिंह, कपिल देव के रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण, कपिल की वाइफ रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं। 3.49 मिनट लंबे इस ट्रेलर में रणवीर सिंह और दीपिका पूरी तरह छा गए हैं। कुछ ही देर में इस ट्रेलर को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं। फैन्स यूं बरसा रहे प्यार फैन्स भी खूब तारीफें कर रहे हैं। उनका कहना है कि रणवीर सिंह को कुछ भी किरदार दे दो और वो इम्प्रैस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहां पढ़िए कॉमेंट्स: इस सीन ने जीता दिल वैसे तो पूरा ट्रेलर ही सीधा दिल को टच करता है, लेकिन एक सीन बेहद अहम है। इस सीन में टीम के सभी लोग कपिल देव यानी रणवीर सिंह से कहते हैं, 'हम यहां 1983 में वेस्ट इंडीज में हैं और कैप्टन कहता है कि हम जीतेंगे। हमें लगा कैप्टन पागल हो गया है।' ऐसा ही एक और सीन है, जहां कपिल देव बने रणवीर सिंह जब कहते हैं कि वह वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप जीतने आए हैं तो सब मजाक बनाते हैं। लेकिन 1983 में देश के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतकर कपिल देव ने सबकी बोलती बंद कर दी थी। 24 दिसंबर को होगी रिलीज '83' में ताहिर राज भसीन, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, जतिन सरना, हार्डी संधू, एमी वर्कि, साहिल खट्टर और आर बद्री जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FTHhyk
via IFTTT

ट्रेलर आउट:रणवीर सिंह की '83' का ट्रेलर रिलीज, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xC8WRt

7 लाख के सुइट में रुकेंगे कटरीना-विक्की:राजा मानसिंह-रानी पदमावती सुइट बुक, गार्डन के साथ स्विमिंग पूल, रूम से नजर आती है अरावली पहाड़ियां



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3lnaEBk

खास बातचीत:आयुष शर्मा बोले-मुझे 'अंतिम' के लिए बॉडी बनाने में लगे 3 साल, हां करने के बाद पता चला था कि फिल्म में सलमान भी हैं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3G27PxM

बातचीत:प्रतीक बब्बर बोले- लारा इतनी इन्वॉल्व रहीं कि मुझे अपने कैरेक्टर की प्रोसेसिंग में मदद मिली



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3lkcqn3

Video: गार्ड ने पपाराजी को दिया धक्का तो नाराज हुईं सारा अली खान, डांटा और मांगी माफी

सारा अली खान () इस वक्त अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' () को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही इस फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। लेकिन जब सारा इवेंट खत्म होने के बाद वापस अपनी कार में बैठने के लिए निकलीं तो कुछ ऐसा हुआ कि सारा को गुस्सा आ गया। सारा ने इसके लिए पपाराजी (Sara says sorry to paparazzi) से माफी भी मांगी। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं। दरअसल, सारा की कार को पपाराजी ने घेरा हुआ था। सारा जब कार की ओर बढ़ रही थीं तो एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने पपाराजी को धक्का मारा। सारा को जब यह बात पता चली तो वह नाराज हो गईं। वह तुरंत वहां आईं और पपाराजी से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड से भी माफी मांगने के लिए कहा। सारा ने खुद मांगी माफी, फिर गार्ड से बोलीं- माफी मांगना उनसे सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा कह रही हैं, 'किधर है वो? आपने गिराया किसको? जिसे गिराया वो चले गए। सॉरी बोलना प्लीज उनको। आप ऐसा नहीं करिए। आप धक्का नहीं दे सकते किसी को।' इसके बाद सारा सभी पपाराजी को सॉरी बोलती हैं और कार मैं बैठ जाती हैं। लोग कर रहे तारीफ फैन्स सारा के इस जेस्चर को देख उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे है। आमतौर पर जहां कई सितारों को भी पपाराजी या फैन्स को धक्का देते या साइड करते देखा गया है, वहीं सारा का यह बर्ताव सबका दिल जीत ले गया। चाहें पपाराजी हों या फिर फैन्स, सारा सब पर खूब प्यार लुटाती हैं और यह कई मौकों पर नजर भी आ चुका है। 'अतरंगी' 24 दिसंबर को रिलीज बात करें फिल्म 'अतरंगी रे' की तो इसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और ऐक्टर धनुष नजर आएंगे। साउथ फिल्मों के स्टार धनुष, इससे पहले 'रांझणा' में आनंद एल राय के साथ काम कर चुके हैं। 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lmrost
via IFTTT

फीकी रहेगी ईद:सलमान का ऐलान- अगली ईद पर नहीं आएगी उनकी कोई फिल्‍म, फायदा अजय देवगन टाइगर की फिल्‍म को होगा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3HYLT8t

बॉलीवुड फिल्ममेकर्स का बड़ा रिस्क:2022 में लगभग 10 पीरियड-ड्रामा फिल्में हो सकती हैं रिलीज, इंडस्ट्री के 3000 करोड़ लगेंगे दांव पर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3E6c6Q9

शादी की खबरों के बीच कटरीना कैफ के घर के बाहर नजर आए विक्की कौशल, देखें तस्वीरें

() और () की शादी को लेकर खबर है कि दोनों दिसंबर में राजस्थान के रणथंभौर में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, कपल की तरफ से शादी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। शादी के खबरों के बीच विक्की कौशल अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के घर के बाहर स्पॉट हुए हैं। विक्की कौशल सोमवार को कटरीना कैफ के घर बाहर नजर आए। पपाराजियों ने विक्की कौशल को कैमरे में कैद किया है। विक्की कौशल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह कार के अंदर बैठे हुए हैं और फोन में बिजी हैं। विक्की कौशल ने ग्रे टी-शर्ट पहने हुए थे। वहीं, दिन में सुबह कटरीना कैफ अपनी मां के साथ शॉपिग करते हुए स्पॉट हुई थीं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल कथित तौर पर अपनी शादी के लिए राजस्थान जाने से पहले अगले हफ्ते मुंबई के एक कोर्ट में शादी करेंगे। कपल की टीमें पहले से ही शादी से पहले की सभी तैयारियां कर रही हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कथित तौर पर चल रही महामारी और अपने प्रॉजेक्ट्स के कारण इंटरनैशनल डेस्टिनेशन वेडिंग को चुना है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तख्त' और फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में दिखाई देंगे। वहीं कटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत', फिल्म 'जी ले जरा', फिल्म 'टाइगर 3' और अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज में काम करती दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lj3caF
via IFTTT

'अंतिम' के इंस्पेक्टर 'राजवीर' सलमान खान ने बताया अपना पसंदीदा कॉप

बॉलिवुड के सुपरस्टार () का इंडस्ट्री में अलग ही जलवा है। वह जिस भी रोल में नजर आएं, फैंस को सभी पसंद आते हैं लेकिन सलमान खान को कॉप के रोल में फैंस ज्यादा ही पसंद करते हैं। सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' () 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल किया है। सलमान खान ने हाल ही मीडिया से फिल्म की सफलता को और अपने किरदार को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा कॉप कौन है। सलमान खान से सवाल किया गया कि उन्होंने 'औजार', 'पत्थर के फूल', 'वॉन्टेड', 'गर्व', 'दबंग', 'राधे' और 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' में पुलिस वाले की भूमिका निभाई है, आपका पर्सनल पसंदीदा कॉप कौन रहा है? इस पर सलमान खान ने कहा, 'ये सभी बेहतरीन कॉप ड्रामा हैं। किक में मेरा किरदार बाद में पुलिस वाला बन जाता है। इसलिए मैं तुलना नहीं कर सकता। मैंने अभी तक अपने पसंदीदा पुलिस वाले को नहीं देखा है। मेरे दादा अब्दुल रशीद मेरे पसंदीदा पुलिस वाले हैं। जब मेरे पिता 9 साल के थे तब उनका निधन हो गया। वे मध्य प्रदेश के इंदौर में डीआईजी थे।' सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' ने ओपनिंग डे पर 4.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्‍म ने 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जबकि रविवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह पहले वीकेंड यानी तीन दिनों फिल्‍म की कुल कमाई 18 करोड़ रुपये हो गई है। गौरतलब है कि सलमान खान इस समय देश भर के शहर के लिए टूर पर निकले हैं। सलमान खान सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पहुंचे और वहां उन्होंने चरखा चलाया। सलमान खान साबरमती आश्रम में 10 से 15 मिनट रुके। सलमान खान ने विजिटर बुक में लिखा है, 'मुझे यहां आना अच्छा लगा और मैं इस खुशी को कभी नहीं भूलूंगा। यह पहली बार है जब मैं इस तरह की जगह पर गया हूं। मैं फिर से इस आश्रम में जाना पसंद करूंगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p3PSI8
via IFTTT

एक्ट्रेस की नसीहत:सारा अली खान ने पैपराजी को धक्का देने के लिए बॉडीगार्ड को फटकारा, बोलीं- धक्का मत दो



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3E6SqeH

विक-कैट वेडिंग:शादी से पहले कटरीना से मिलने उनके घर पहुंचे विक्की, 7 से शुरू हो रहे हैं वेडिंग रिचुअल्स



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3llfNtJ

'अंतिम' की रिलीज के बाद गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, भाईजान ने काता बापू का चरखा

सलमान खान () की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी हैं। हाल ही में सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल, सलमान खान देश भर के शहर के लिए टूर पर निकले हैं। वहीं, अहमदाबाद के गांधी आश्रम से सलमान खान की तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें वह चरखा चलाते नजर आ रहे हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने सलमान खान को अपने कैमरे में कैद किया है। इन तस्वीरों में सलमान खान को एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की फुल-स्लीव टीशर्ट और डेनिम पैंट पहन रखी है। उन्होंने चश्मा पहन रखा है। वहीं, सलमान खान चरखा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चहरे पर एक मुस्कान दिखाई दे रही है। सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सलमान खान ने वही चरखा चलाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने सूत काता है। सलमान खान साबरमती आश्रम में 10 से 15 मिनट रुके। सलमान खान ने विजिटर बुक में अपने विचार लिखे। सलमान खान ने लिखा है, 'मुझे यहां आना अच्छा लगा और मैं इस खुशी को कभी नहीं भूलूंगा। यह पहली बार है जब मैं इस तरह की जगह पर गया हूं। मैं फिर से इस आश्रम में जाना पसंद करूंगा।' सलमान खान ने हाल ही में बातचीत में खुलासा किया था कि वह फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद से टूर शुरू करेंगे और उसके बाद इस सप्ताह चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु और इंदौर का टूर करेंगे। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन बनी इस फिल्म से महिमा मकवाना ने बॉलिवुड डेब्यू किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31dih67
via IFTTT

Inside Edge 3 Promo में दिखे रवि शास्त्री, टीम के 'नए कैप्टन' को लेकर कही ये बात

ऐमजॉन प्राइम वीडियो की पॉप्युलर वेब सीरीज '' () का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में पूर्व क्रिकेटर () दिखाई दे रहे हैं। वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 3 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट बनी यह वेब सीरीज खेल में होने पावर, मनी, फेम के गेम को उजागर करती है। इसके पिछले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया था। वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' के प्रोमो में रवि शास्त्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तनुज विरवानी की मुंबई मावेरिक्स की कप्तानी के बारे में उनके विचार पूछे। रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा है। ये बहुत अच्छी नियुक्ति है। वह बहुत आक्रामक है और उसे अपनी क्षमता के बारे में बहुत आत्मविश्वास है। मुझे जो पसंद है वह अपने साथियों के साथ उसकी उर्जा है। जब वह बाहर होता है तो दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आनंद लेता है। ये एक कप्तान के क्वॉलिटी में से एक है, आपको अपनी टीम को अपने साथ ले जाने की क्षमता होनी चाहिए।' इसके बाद रवि शास्त्री मराठी में कहते हैं, 'वह टीम के लिए बहुत उत्साहित होंगे। वह मुंबईकर हैं। वह तेज और प्रतिभाशाली है और वह रिजल्ट देगा।' रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल मीडिया ऐंड ऐंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज में एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 'इनसाइड एज' का पहला सीजन साल 2017 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन में क्रिकेट में होने वाली सट्टेबाजी और फिक्सिंग पर आधारित था। इसका दूसरा सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था और इसमें क्रिकेट में होने वाली डोपिंग को मुख्य मुद्दा रखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3leiKfC
via IFTTT

अजय देवगन की 'मेडे' का बदला नाम, अब इस टाइटल से रिलीज होगी फिल्म

बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन () ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब '' () होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन () और रकुल प्रीत सिंह () अभिनय कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' () रखा गया था। अजय देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर शेयर कर फिल्म का नया नाम बताया। वह खुद भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेडे अब रनवे 34 हो गई है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।' टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में अजय देवगन पायलट की भूमिका में और रकुल प्रीत सिंह उनके सह पायलट होंगे। वहीं, निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस फिल्म में बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर और कैरी मिनाती भी हैं। बताते चलें कि ये तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म 'यू मी और हम' तथा साल 2016 में फिल्म 'शिवाय' का भी निर्देशन कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिल्म 'रनवे 34' के अलावा 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'मैदान' और 'थैंक गॉड' में भी काम करते नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xFOAH9
via IFTTT

करण जौहर ने दिखाई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की झलक, रणवीर-आलिया की फिल्म इस डेट को होगी रिलीज

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म '' () का टीजर आउट किया है। इस फिल्म में () और () लीड रोल में हैं। करण जौहर ने फिल्म के टीजर में फिल्म के सेट से बीटीएस पलों कि दिखाया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। करण जौहर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर शेयर किया है। फिल्म के टीजर में धर्मेंद्र के शबाना आजमी के साथ फन सीन से लेकर जया बच्चन की कभी खुशी कभी गम के थाली वाले सीन और आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के रोमांटिक पलों तक दिखाया गया है। करण जौहर ने टीजर के साथ लिखा, '7 लंबे वर्षों के बाद मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी और कृतज्ञता महसूस हो रही है कि मेरी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पारिवारिक मूल्यों की आत्मा के साथ एक प्रेम कहानी दर्शाएगी। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है। आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।' फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, फिल्म एक उत्तर भारतीय लड़के और एक बंगाली लड़की के बीच प्रेम कहानी होगी। ये दोनों दिल्ली में रह रहे है। चर्चा है कि रणवीर सिंह उत्तर भारतीय लड़के और आलिया भट्ट बंगाली लड़की की भूमिका नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन, रणवीर सिंह के परिवार के सदस्य हैं, जबकि शबाना आजमी, आलिया भट्ट की परिवार की सदस्य हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p9OnrR
via IFTTT

नहीं रहे पॉपुलर फैशन डिजाइनर:वर्जिल अबलोह की 41 साल की उम्र में दुर्लभ कैंसर से मौत, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3FVHpgP

कोरोनाकाल में हुई इन सेलेब्स की शादी:विक्की-कटरीना की शादी पर कोरोना के नए वैरिएंट का साया, इन सेलेब्स ने भी कोरोनाकाल में सात फेरे लेने का लिया था रिस्क



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3rhZCB7

रणवीर पर KRK का खुलासा:रणवीर सिंह को लॉन्च करने पिता जगजीत सिंह भवनानी ने यशराज फिल्म्स को 20 करोड़ रुपए दिए थे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3cWevB1

कॉफी विद करण:शो में अनिल कपूर ने कहा था- मैं कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/32HhX0q

कंगना रनौत को प्‍यार में फिर मिला धोखा, क्‍या फिर टूटा दिल? पोस्ट देख अंदाजा लगा रहे हैं फैन्स

अक्सर चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस ने पिछले दिनों तब सनसनी मचा दी थी जब उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही अपने प्रेमी के बारे में लोगों को बताएंगी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर कंगना रनौत किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे उनका प्यार में दिल टूट गया है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में लिखा है, 'तेरे लिए हम हैं जिये...कितने सितम हम पे सनम।' कंगना के इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कंगना का एक बार फिर प्यार में दिल टूट गया है। खैर सच्चाई क्या है इस बारे में तो कंगना ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। वैसे कंगना रनौत इससे पहले आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और रितिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पिछली बार 'थलाइवी' में नजर आई थीं। अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों 'धाकड़' और 'तेजस' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इन फिल्मों के अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'सीता- द इनकार्नेशन' और 'इमर्जेंसी' में भी काम करेंगी। साथ ही कंगना एक फिल्म भी प्रड्यूस कर रही हैं जिसका नाम 'टीकू वेड्स शेरू' है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lhaP1e
via IFTTT

Sunday, November 28, 2021

विक-कैट शादी:विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के लिए 7 से 9 दिसंबर तक 45 होटल बुक



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3FVdnKb

मुनव्वर को स्वरा का सपोर्ट:2 महीने में लगातार 12वां शो कैंसिल होने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कहा अलविदा, स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स सपोर्ट में उतरे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3E2FgPP

83 New Poster: मां कपिल देव से हमेशा कहती थीं- जीत के आना, दीपिका ने शेयर किया '83' का नया पोस्टर

पिछले काफी समय से कबीर खान के डायरेक्शन में बनी के लीड रोल वाली फिल्म '' काफी चर्चा में है। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के पूरे सफर को दिखाने वाली है। रणवीर सिंह फिल्म में टीम के कैप्टन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कपिल देव की वाइफ रोमी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले दीपिका ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए दीपिका ने कपिल देव का एक बयान भी शेयर किया है। दीपिका ने पोस्टर का शेयर करते हुए कपिल का 1983 का वह बयान शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां उन्हें क्या सीख देती थीं। उन्होंने लिखा, 'बचपन से मेरी मां मुझे सिर्फ एक चीज कहती आई हैं- बेटा जीत कर आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं। बस जी कर आना।' दीपिका का के अलावा कबीर खान और रणवीर सिंह ने भी यह नया पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि यह फिल्म काफी समय पहले बनकर तैयार हो गई थी। इसे अप्रैल 2020 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज टलती रही। अब यह फिल्म फाइनली 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ea6KU4
via IFTTT

सलमान खान कर रहे हैं भांजी अलिजे अग्निहोत्री के बॉलिवुड लॉन्च की तैयारी, अगले महीने करेंगे घोषणा?

स्टार अभी तक कई नए लोगों को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके हैं। अब सलमान खान अपनी भांजी की बॉलिवुड लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। अलिजे सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं और अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कहा जा रहा है कि सलमान अपनी भांजी का ग्रैंड लॉन्च करने वाले हैं। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अगले महीने अपनी 21 साल की भांजी अलिजे की लॉन्चिंग की घोषणा कर सकते हैं। इस फिल्म को सलमान खान के साथ अतुल अग्निहोत्री और निखिल नमित प्रड्यूस करेंगे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अलिजे 2 साल पहले से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और ड्रामा की क्लासेज ले रही हैं। अब अलिजे के पैरंट्स और सलमान को लगता है कि वह बॉलिवुड फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि अलिजे की लॉन्चिंग में सलमान पर्सनली इंट्रेस्ट ले रहे हैं। वह अलिजे को काफी पसंद करते हैं और उनकी ट्रेनिंग की पूरी जानकारी समय-समय पर लेते रहते हैं। अभी अलिजे की डेब्यू फिल्म के लिए डायरेक्टर और बाकी की कास्ट पर काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि सलमान खुद ही अलिजे की लॉन्चिंग की घोषणा करेंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2022 से शुरू हो जाएगी और इसके 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि अलिजे की लॉन्चिंग सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म से हो सकती है। अवनीश की इस फिल्म से सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर बॉलिवुड में डेब्यू करेंगे। अलिजे पिछले दिनों तब चर्चा में आ गई थीं जब 2 साल पहले उन्होंने अपनी मामी सीमा खान के क्लोदिंग ब्रैंड की प्रमोशन के लिए मॉडलिंग की थी। तब सलमान खान ने भी अलिजे का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। अलिजे ने अपनी पढ़ाई लंदन से पूरी की है और उसके बाद से ही वह बॉलिवुड डेब्यू के लिए लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31adByf
via IFTTT

जब नरगिस ने वादा करने के बाद भी शम्मी कपूर को Kiss करने से कर दिया था इनकार

बॉलिवुड में कुछ जोड़ियां हमेशा सुपरहिट रही हैं। ऐसी ही एक जोड़ी और की रही है। इन दोनों की जोड़ी ने 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्में साथ में दीं। 1949 में आई 'बरसात' के सुपरहिट होने के बाद 'आवारा' में भी राज कपूर के साथ नरगिस काम करना चाहती थीं। हालांकि तभी राज कपूर और नरगिस के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं जिसके बाद नरगिस का परिवार नहीं चाहता था कि वह 'आवारा' में काम करें। उस समय की खबरों की मानें तो जब नरगिस 'बरसात' में काम कर रही थीं तब स्कूल में पढ़ा करते थे। शम्मी ने एक बार नरगिस को काफी परेशान देखा क्योंकि वह राज कपूर के सा 'आवारा' में काम करना चाहती थीं लेकिन उनकी फैमिली इसके सपोर्ट में नहीं थी। इसके बाद शम्मी कपूर ने नरगिस से कहा कि वक्त के साथ उनका परिवार इसके लिए मान जाएगा और इस फिल्म को करने का मौका उनके हाथ से नहीं जाएगा। शम्मी कपूर की बात सुनकर नरगिस खुश हो गई थीं और उन्होंने शम्मी कपूर से वादा किया था कि अगर ऐसा हुआ तो वह उन्हें किस करेंगी। इसके बाद फिल्म 'बरसात' आई जिसमें नरगिस ही राज कपूर के साथ नजर आईं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। तब तक शम्मी कपूर अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे और पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थिएटर में काम कर रहे थे। एक दिन शम्मी कपूर की मुलाकात एक बार फिर नरगिस के साथ हुई। अब शम्मी कपूर ने नरगिस को उनके किस दिए जाने के वादे को याद दिलाया। तब नरगिस ने शम्मी को किस करने से इनकार कर दिया क्योंकि अब वह जवान हो चुके थे। इसके बाद नरगिस ने शम्मी से कुछ और मांगने को कहा तो किस के बदले शम्मी ने एक ग्रामोफोन मांग लिया। तब नरगिस और शम्मी कपूर ने एक स्टोर से शम्मी कपूर को एक ग्रामोफोन और कुछ रिकॉर्ड्स खरीद कर गिफ्ट किए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D2WsmY
via IFTTT

कमीडियन मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, बोलीं- यह शर्मनाक है, हमें माफ करना

स्टैंडअप कमीडियन ने हाल में सोशल मीडिया में इस बात पर बेहद दुख जताया था कि बेंगलुरु में उनका 12वां शो भी कैंसल कर दिया गया। मुन्नवर फारुकी इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे जिस पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। लगातार कैंसल होते शोज के बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की घोषणा कर दी। इसके बाद , और कमीडियन कुणाल कामरा सहित कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं। इसके बाद मुनव्वर के सपोर्ट में आते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली 'अन्य' से नफरत करती है जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती मत करना मुनव्वर, उमर खालिद और अन्य। ऐसी मुखर मुस्लिम हमेशा हिंदुत्व के लिए खतरा हैं।' एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा, 'यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।' मुनव्वर के सपोर्ट में ऐक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो... तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।' बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसल किए जाने की बात कही थी। यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में यह लगातार 12वां शो था जोकि कैंसल कर दिया गया। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर के शो के ऑर्गनाइजर्स को कहा था कि कई संगठन शो का विरोध कर रहे हैं जिसके कारण समाज में सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके कारण मुनव्वर के शो को कैंसल कर दिया जाना चाहिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rhPl85
via IFTTT

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:'अंतिम' में अपने किरदार को लेकर डरे हुए थे सलमान खान, बोले-मुझे लगा था कि मैं रोल निभा नहीं पा रहा हूं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3cZ45Aw

तेलुगू कोरियोग्राफर शिवा शंकर का कोरोना से निधन, सोनू सूद कर रहे थे इलाज में मदद

तेलुगू फिल्मों के कोरियोग्राफर को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में के चलते निधन हो गया। शिवा शंकर का कई दिनों से इलाज चल रहा था और इसमें ऐक्टर मदद कर रहे थे। शिवा के निधन पर कई ऐक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने शोक जताया है। सोनू सूद ने भी शिवा की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। रविवार रात शिवा शंकर के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'शिवा शंकर मास्टर जी के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैंने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मैं मास्टर जी को हमेशा मिस करूंगा। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की क्षमता दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।' तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर गारू का निधन हो गया। उनके साथ 'मगाधीरा' में काम करने का अनुभव यादगार रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।' बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद शिवा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद के अलावा ऐक्टर धनुष भी शिवा शंकर की मदद को आगे आए थे और उन्होंने भी फाइनैंशल हेल्प की थी। शिवा शंकर ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में कोरियोग्राफी के अलावा ऐक्टिंग भी की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HZfkHj
via IFTTT

'अंतिम' में अपने रोल को लेकर डरे हुए थे सलमान खान, बोले- मुझे लगा कि मैं कुछ कर नहीं पा रहा

बॉलिवुड सुपरस्टार और की फिल्म '' को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान और आयुष बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान एक बार फिर मीडिया से बात करते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। सलमान ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा कि वह 'अंतिम' में एक पुलिस अधिकारी का रोल करते हुए काफी नर्वस थे। सलमान का कहना है कि उन्होंने पहले जो पुलिसवाले के किरदार निभाए थे वे काफी अलग थे और 'अंतिम' का किरदार बिल्कुल अलग था। यह किरदार काफी छोटा मगर काफी दमदार है। अपने इस किरदार के बारे में सलमान ने कहा, 'मुझे अपने मन में पता था कि मुझे इस किरदार में कैसे काम करना है। मैं इसे बिल्कुल वैसा निभाना चाहता था जैसा कि यह मुझे बताया गया था। महेश के मन में भी इस किरदार को लेकर अपनी सोच थी। लेकिन जब मैंने इसे निभाना शुरू किया तो मुझे बहुत डर लगा कि यार मैं कर नहीं रहा हूं। जब मैंने आयुष को अपना किरदार निभाते देखा तो मुझे विश्वास आया कि मैं भी अपना किरदार निभा सकता हूं।' सलमान ने आगे बात करते हुए कहा, 'हम दोनों (सलमान और आयुष) को पता था कि हम दोनों अपने किरदार एक जैसे नहीं निभा सकते हैं। ये दोनों किरदार बिल्कुल अलग हैं। आयुष का किरदार पावरफुल है लेकिन उसमें गुस्सा बहुत है। मेरा किरदार स्माइल करता है। पानी भी फेंकेगा तो हंस कर फेंगेगा। इसलिए मुझे इसकी ताकत पता थी। मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E63Yz8
via IFTTT

2022 में रिलीज होने वाली फिल्में:अप्रैल में एक साथ रिलीज होंगी बड़े सितारों की 6 बड़ी फिल्में, जनवरी से लेकर दिसम्बर तक लगेगा मोस्ट अवेटेड फिल्मों का मेला



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3lgQGbx

पोज देने को लेकर अनुपम खेर को पड़ी दुलारी की डांट, मां-बेटे की मीठी नोकझोंक का वीडियो वायरल

बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर के उनकी मां दुलारी खेर के साथ फनी वीडियोज फैंस को खूब पंसद आते हैं। अनुपम खेर ने एक बार फिर अपनी मां दुलारी खेर के साथ का एक वीडियो () शेयर किया है। मां से डांट खाते हुए अनुपम खेर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी मां दुलारी खेर को कैमरे सामने पोज देने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह सीधे खड़े होकर मुस्कुराने लगती हैं। अनुपम खेर कहते हैं कि कुछ करो स्माइल करो। इस पर मां गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें फटकार लगाते हुए कहती हैं कि क्या करूं। फोटो खिंचवा-खिंचवा कर बदनाम कर रहे हो कि देखो ये उनकी मां है। अनुपम खेर कहते हैं कि बदनाम कर रहा हूं? अरे पूरी दुनिया में नाम हो रहा है आपका। अनुपम खेर मां से पूछते हैं उनसे ज्यादा फेमस हो क्या आप? जिस पर मां हां कहती हैं। वीडियो में आगे दुलारी खेर अपने दूसरे बेटे राजू खेर को भी खूब डांट लगाती हैं। वे राजू खेर से कहती हैं कि न कमीज पहनी है न कुछ, केवल मास्क लगा रखा है। चड्डी में घूमता-रहता है। इसके बाद दुलारी खेर बेटे अनुपम खेर के गाल को चूम लेती हैं। जिस पर वह खुश हो जाते हैं। अनुपम खेर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मां दुलारी के साथ फोटोशूट। मैंने उनसे कहा कि आओ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन भतीजी ने वीडियो बनाने को कह दिया। इसके बाद हमेशा की तरह हमें डांट लगी लेकिन अंत में मुझे दुनिया का सबसे कीमती मां का प्यार मिला।' अनुपम खेर के इस वीडियो को हमेशा की तरह फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xyPeq4
via IFTTT

मीता वशिष्ठ को 20 साल बाद पता चला फिल्म 'दृष्टि' के लिए मिला था अवॉर्ड, ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा

दिग्गज अभिनेत्री () को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने एक लंबा सफर तय कर लिया है लेकिन वह आज भी अपने सभी किरदारों के लिए होमवर्क करने में विश्वास करती हैं। मीता वशिष्ठ जल्द ही नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म 'छोरी' (Chhorii) में भान्नो देवी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर तमाम बातें बताई हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में मीता वशिष्ठ ने एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है। मीता वशिष्ठ ने अवॉर्ड मिलने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैंने साल 1991 में आई फिल्म दृष्टि के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस के तौर पर फिल्म जर्नलिस्ट्स असोसिएशन का अवॉर्ड जीता था। लेकिन मजेदार बात ये है कि मुझे पता ही नहीं था कि मैंने अवॉर्ड जीता था।' मीता वशिष्ठ ने आगे बताया, 'मुझे करीब 20-25 साल बाद पढ़ने के बाद पता चला कि मैंने अवॉर्ड जीता है। मैंने कन्फर्म करने के लिए डायरेक्टर गोविंद निहलानी को फोन किया। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। मैं कुछ गुगल करने वाली थी और अवॉर्ड जीतने के दो दशक बाद मुझे इसके बारे में पता चला। ये बहुत अजीब था।' फिल्म 'छोरी' की शूटिंग को लेकर बात करते हुए मीता वशिष्ठ ने बताया, 'हमने फिल्म को मध्य प्रदेश में गन्ने के खेतो में फिल्म को शूट किया है, जहां पर 7-7.5 फीट लंबा गन्ना खड़ा था। गन्ने के खेत में थोड़ी सी सफाई की गई और एक एकड़ गन्ने के बीच में सेट बनाया गया। गन्ने के खेत के अलावा आसपास कुछ भी नहीं था। एक कस्बा एक किलोमीटर दूर था। हमने महामारी के दौरान शूटिंग की और हमारे प्रड्यूसर्स सुपर प्रॉटेक्टिव थे। हमें एक प्राइवेट प्लेन से भोपाल लेकर गए थे। हर ऐक्टर को उनके स्टॉफ के साथ अलग कार दी गई थी। सौभाग्य से कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं हुआ।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xyeVXO
via IFTTT

विक-कैट वेडिंग पर ओमिक्रॉन इफेक्ट:विक्की कौशल और कटरीना कैफ छोटी कर रहे गेस्ट लिस्ट, नया कोरोना वैरिएंट बना वजह



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xtNXk1

Yami Gautam Birthday: शादी के बाद बदली यामी गौतम की लाइफ, पति आदित्य धर संग ऐसे गुजरते हैं दिन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Yami Gautam) 28 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन () मना रही हैं। 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में कम रहीं यामी गौतम के लिए ये साल अपनी लाइफ का सबसे अच्छा साल रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल राइटर और डायरेक्टर () के साथ शादी की है। वहीं, यामी गौतम की पाइपलाइन में तमाम फिल्में हैं। यामी गौतम ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से खास बातचीत की है। यामी गौतम से उनके पति आदित्य धर को लेकर सवाल किया गया। यामी गौतम से पूछा गया कि आपने एक फिल्ममेकर से शादी कर ली है तो क्या आप घर पर आइडिया पर बात करते हैं? इस पर यामी गौतम ने कहा, 'हम बहुत सारे आइडिया पर बात करते हैं। हम चीजों को एक साथ देखना पसंद करते हैं और फिर हम उन सभी पर चर्चा करते हैं और ये मजेदार है। हम कुछ अच्छा देखते हैं और इस तरह दिन खत्म होता है। उनका या मेरा दिन कितना भी लंबा क्यों न हो, उन्हें कुछ अच्छा देखते हुए खत्म करना है और हम उस पर चर्चा करते हैं।' यामी गौतम ने आगे कहा, 'अगले दिन हम ऐक्टर्स के इमोशन्स और परफॉर्मेंसेस पर भी चर्चा करते हैं। हम न सिर्फ उस फिल्म के लिए बल्कि आम तौर पर किसी भी चीज पर चर्चा करते हैं। ये अच्छा है कि आप इन बातों पर किसी ऐसे व्यक्ति से चर्चा कर सकते हैं, जिसकी राय मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं सच में उनकी ओर देखती हूं। तो इस तरह से हम आइडिया पर चर्चा करते हैं।' बताते चलें कि आदित्य धर की फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में यामी गौतम ने भी काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि यामी गौतम और आदित्य धर इसी फिल्म के समय से ही रिश्ते में थे। हालांकि, दोनों ने कभी इसके बारे में बात नहीं की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलिन फर्नांडीस के साथ नजर आई थीं। अब यामी गौतम 'दसवीं', 'ए थर्सडे', 'लॉस्ट', 'ओ माय गॉड2 ' फिल्मों में काम करते दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E2Axhl
via IFTTT

रणवीर और दीपिका ने शेयर किया फिल्म '83' का नया पोस्टर, इस डेट को आएगा ट्रेलर

बॉलिवुड ऐक्टर () की मचअवेटेड फिल्म '83' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर आउट हुआ था और 30 नवंबर को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच रणवीर सिंह और उनकी पत्नी () ने फिल्म का नया पोस्टर () शेयर किया है। बताते चलें कि दीपिका पादुकोण फिल्म '83' में भी उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जैसे कैप्शन के साथ फिल्म '83' का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में रणवीर सिंह टीम के कैप्टन के तौर पर दिख रहे हैं। वह एक हाथ में अपना बैट और दूसरे हाथ में अपना हेलमेट पकड़ कर खुशी के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे पूरी टीम उत्साह के साथ दौड़ती दिखाई दे रही है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जैसे लोग कहते हैं कि एक बार सफलता का स्वाद चखने के बाद जुबान को और चाहिए- कपिल देव, 1983। 2 दिन बाद फिल्म ट्रेलर आएगा। फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को हिंदी, तमिल तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म 3डी में भी रिलीज होगी।' कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म '83' साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेट टीम के कैप्टन कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं। रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म '83' के अलावा दो और फिल्मों में नजर आएंगे। रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ और फिल्म 'सर्कस' में जैकलिन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p9IVoS
via IFTTT

दिशा पाटनी, पूजा हेगड़े, एली अवराम... लहराकर दिल से गुजरीं बिकिनी बेब्‍स, मन हुआ 'बंजारा'

हफ्ते भर की थकान, काम की परेशानियां... वीकेंड आते ही हम सभी एक ऐसे मोड में चले जाते हैं, जहां दिल ढूंढ़ता है तो बस सुकून। कभी ये सुकून हमें नसीब होता है, तो कभी सिर्फ पुरानी यादों के सहारे हम खुद को इसका एहसास देते हैं। यह हर किसी के साथ होता है। हमारे सिलेब्रिटीज के साथ भी। तभी तो वो वीकेंड पर रिलैक्‍स मोड में दिखते हैं। इसी की एक झलक हमें इंस्‍टाग्राम पर भी देखने को मिली। (), () और ()... इन तीनों हसीनाओं ने इस वीकेंड अपनी तस्‍वीरें शेयर की हैं। बिक‍िनी में हसीनाओं की तस्‍वीरें (Bikini Photos) फैंस के दिलों पर ठंडी हवा के झोंके की तरह ऐसे लहराकर गुजरी कि दिल बंजारा हो चला है... ठीक उसी तरह जैसे 'एक था टाइगर' में सलमान का दिल कटरीना के लिए बंजारा हो जाता है और वो गाने लगते हैं- बंजारा... बंजारा... उसकी धुन में दिल बंजारा... दिशा पाटनी ने वीकेंड पर अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक तस्‍वीर शेयर की है। रेड प्रिंटेड बिकिनी में () समंदर की ओर निहारती दिशा जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, 'मिसिंग...' वैसे मालदीव का नजारा ऐसा है कि इसे मिस करना तो बनता है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिशा ने बिकिनी में फोटो शेयर की हो। उनके इंस्‍टाग्राम पर आपको ऐसी ढेरों तस्‍वीरें मिल जाएंगी। खासकर मालदीव वेकेशन की तस्‍वीरों पर फैंस ने कुछ ज्‍यादा ही प्‍यार लुटाया था। दिशा पिछली बार पर्दे पर सलमान खान के अपॉजिट 'राधे' में नजर आई थीं। दिशा के बाद सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने का काम किया है पूजा हेगड़े ने। साउथ इंडियन फिल्‍मों से लेकर बॉलिवुड तक में कदम जमा चुकीं पूजा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। हसीनाएं मालदवी जाएं और बिकिनी में फोटोज (Pooja Hegde Bikini Photo) न ख‍िंचवाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता। लिहाजा, पूजा ने फैंस को वीकेंड में तोहफा दिया है। पूजा हेगड़े पर्दे पर जल्‍द ही प्रभास के साथ 'राधे श्‍याम' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में 'आचार्य', विजय के साथ 'बीस्‍ट' और बॉलिवुड में रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सर्कस' भी है। इस फिल्‍म में पूजा हेगड़े के साथ रणवीर सिंह भी होंगे। इंस्‍टा पर कातिलाना अदाओं की बारिश करने वाली तीसरी मोहतरमा हैं एली अवराम। एली ने जो तस्‍वीर पोस्‍ट की है वह आपको वीकेंड की वाइब (Elli Avram Weekend Vibe in Bikini) जरूर देगी। एली ने बिकिनी में फोटो शेयर कर दिखाया है कि वह वीकेंड को कैसे एंजॉय करना पसंद करती हैं। तस्‍वीर में वह गार्डन में बिकनी पहन लेटी हुई हैं और किताब पढ़ रही हैं। साथ में कॉफी मग भी है। एली अवराम टीवी पर 'बिग बॉस 7' का हिस्‍सा रही हैं। एली पिछली दफा बॉलिवुड के पर्दे पर 'मलंग' और 'जबरिया जोड़ी' में नजर आई थीं। आगे वह 'पियानो' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xsXs2R
via IFTTT

धमाकेदार होगी कटरीना कैफ-विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी, कोरियोग्राफर और गेस्‍ट के नाम आए सामने

बॉलिवुड में अगर इस समय किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह है और की शादी। अभी तक इस शादी के बारे में बहुत सी बातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि विक्की और कटरीना की तरफ से किसी भी रिपोर्ट पर कन्फर्म नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों की शादी दिसंबर में राजस्थान में हो सकती है। अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिर भी रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर जैसे बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं। अब 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की की आने वाली फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के डायरेक्टर शशांक खेतान भी शामिल होने वाले हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के संगीत को और कोरियोग्राफ करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 7 दिसंबर को होने वाले इस संगीत में फराह खान कटरीना कैफ की तरफ से जबकि करण जौहर विक्की कौशल की तरफ से संगीत को कोरियोग्राफ करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। खबर है कि शादी में कटरीना की खास दोस्त सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी शामिल होंगी। हालांकि कहा जा रहा है कि बिजी वर्क शेड्यूल के चलते सलमान इस शादी में शामिल नहीं होंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31a8ZI0
via IFTTT

भाईजान की नसीहत:सलमान बोले-फैन्स से मेरी रिक्वेस्ट है दूध गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pa3tO0

'अंतिम' के पोस्‍टर को फैंस ने दूध से नहलाया, सलमान खान बोले- बर्बादी से बेहतर गरीब बच्‍चों को पिला दो

() मौजूदा दौर में बॉलिवुड के ऐसे स्‍टार हैं, जिनके फैंस उनके लिए किसी भी हद तक चले जाने को तैयार रहते हैं। थ‍िएटर में सलमान की फिल्‍म की रिलीज किसी त्‍योहार जैसी होती है। लेकिन इसी दौरान फैंस कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे खुद 'दबंग खान' भी परेशान हो जाते हैं। शनिवार रात को ही सलमान ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जहां कुछ फैंस थ‍िएटर के अंदर पटाखे फोड़ रहे थे। रविवार को सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस सिनेमाघर के बाहर लगे 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के पोस्‍टर को दूध से नहला (Fans bathe Antim poster with milk) रहे हैं। सलमान इससे खासे नाराज हो गए हैं। उन्‍होंने फैंस को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्‍हें दूध देना ही है तो उन गरीब बच्‍चों को दें, जिन्‍हें दूध पीने को नहीं मिलता। 'उन बच्‍चों को पिलाएं, जिन्‍हें दूध नहीं मिलता' सलमान खान ने रविवार दोपहर 29 सेकेंड का यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें भाईजान के फैंस ढोल-नगाड़े के साथ 'अंतिम' देखने थ‍िएटर पहुंचे हैं। फैंस का उत्‍साह ऐसा है कि वह सिनेमाघर के बाहर किसी त्‍योहार की तरह शोर मचा रहे हैं। इतन ही नहीं वह फिल्‍म के पोस्‍टर को दूध से नहला रहे हैं। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए सलमान खान ने लिखा है, 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरी सभी फैंस से प्रार्थना है कि आप गरीब बच्‍चों को पिलाएं जिन्‍हें दूध पीने का नहीं मिलता।' थ‍िएटर के अंदर दिवाली की तरह चले पटाखेयह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। शनिवार रात को भी सलमान खान ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था। इसमें थ‍िएटर के अंदर फिल्‍म में सलमान खान की एंट्री पर फैंस दिवाली की तरह ताबड़तोड़ पटाखे फोड़ते नजर आए। यह ऐसा खतरनाक काम है कि वीडियो देख कोई भी सहम जाए। सलमान ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए भी हाथ जोड़कर फैंस से अपील की कि वह ऐसा न करें। ऐक्‍टर ने कहा कि यह खुद की और दूसरों की जान को जोख‍िम के डालने जैसा है। सलमान खान ने फैंस के आगे जोड़े हाथसलमान खान ने इंस्‍टाग्राम पर शनिवार को वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा, 'मेरे सभी फैंस से अपील है कि वे पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाएं, क्योंकि इससे आग लग सकती है और यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है। थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि वह पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और सिक्‍योरिटी गार्ड्स ऐसे लोगों को एंट्री पॉइंट पर ही रोकें। हर तरह से फिल्म का आनंद लें, लेकिन कृपया इससे बचें। यह मेरी मेरे सभी फैंस से अपील है। धन्यवाद।' दो दिनों 'अंतिम' ने कमाए 10.25 करोड़ रुपयेसलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्‍म 'अंतिम' शुक्रवार, 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्‍म में सलमान खान सपोर्टिंग रोल में हैं। वह एक सिख पुलिसवाले की भूमिका में हैं। फिल्‍म ने दो दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 10.25 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3I454hg
via IFTTT

ज्वैलरी पर ट्रोल हुए सब्यसाची:नए ऐड की मॉडल्स को देख यूजर्स बोले- ये दुखी आत्मा की तरह क्यों दिख रही हैं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3cWWdiQ

मुंबई क्रूज ड्रग केस:आर्यन-अरबाज के कथित ड्रग सप्लायर शिवराज के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, NDPS कोर्ट ने दी जमानत



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CXOtHZ

फैंस की दीवानगी:जमानत न मिलने पर जहर खाने से लेकर इंतजार करवाने पर डंडे से हमला करने तक, सलमान खान के फैंस कर चुके हैं बड़े कारनामे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3I0eji9

CAA पर पाकिस्‍तान को अदनान सामी की नसीहत- भारत के मामलों में पड़ोसी न घुसाएं अपनी नाक

पॉप्युलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने पिछले दिनों राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों सम्मान लिया था। एक बड़ा पाकिस्तानी तबका अदनान सामी के खिलाफ है क्योंकि उन्होंने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता ले ली है। पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर अक्सर अदनान को ट्रोल करते रहते हैं। अब पद्म श्री अवॉर्ड मिलने के बाद एक बार फिर अदनान पाकिस्तानी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अदनान सामी ने अपने उस ट्वीट के बारे में बात की जो उन्होंने 2019 में विवादित कानून पर किया था। तब इस ट्वीट पर काफी विवाद हो गया था। इस ट्वीट के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे आसपास के लोगों का CAA से कोई लेना देना नहीं है। मुझे मिली नागरिकता का भी इस कानून से कोई लेना देना नहीं है।' इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए अदनान ने कहा, 'दरअसल मैंने पाकिस्तानी लोगों को कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। यह भारत का अंदरूनी मामला है और उन्हें अपनी नाक इससे बाहर रखनी चाहिए।' अदनान सामी से ऐक्ट्रेस के उस विवादित बयान के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को आजादी भीख में मिली और असली आजादी 2014 में मिली। इस बयान पर इतना बवाल हुआ कि काफी लोगों ने कंगना से पद्म श्री वापस लिए जाने की मांग कर दी थी। इस पर बात करते हुए अदनान ने कहा, 'भारत के बारे में खूबसूरत बात यह है कि यह एक लोकतंत्र है। मैं जो चाहूं वह कह सकता हूं और आप जो चाहते हैं वह कह सकते हैं, कंगना को जो सही लगता है वह कह सकती हैं। मैं उनसे सहमत भी हो सकता हूं या असहमत भी।' अदनान सामी से उन सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में भी बात की गई जिन्होंने कहा कि उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड 'चमचागिरी' करने के कारण मिला है। इस पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत बचकाना बात है कि किसी को चमचा सिर्फ इसलिए कहा जाए क्योंकि वह किसी व्यक्ति को पसंद करता है। हो सकता है कि मुझे आपकी चॉइस पसंद न हो लेकिन फिर भी मैं आपकी चॉइस के अधिकार के लिए लड़ूंगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nVq1CS
via IFTTT

Video: जान्हवी कपूर की मेकअप आर्टिस्ट संग हुई 'गंदी लड़ाई', अर्जुन कपूर के उड़े होश

सोशल मीडिया पर अकसर अपने मजेदार वीडियो और रील्स के कारण चर्चा में बटोरने वालीं जान्हवी कपूर () इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में जान्हवी अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिविरा लिन () के साथ बर्तन पटकने पर लड़ाई करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। पूरा किस्सा क्या है, आइए आपको बताते हैं। दरअसल जान्हवी ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर 'बिग बॉस 5' (Bigg Boss 5) की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) और शोनाली नागरानी () के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया था। इस दौरान जान्हवी, पूजा मिश्रा के किरदार में थीं और उनकी मेकअप-आर्टिस्ट शोनाली नागरानी के किरदार में। जान्हवी कपूर ने लड़ाई के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम ()अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में जान्हवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग हो रही है। जान्हवी, पूजा मिश्रा के बोलने के अंदाज को कॉपी करते हुए लड़ रही हैं और उनकी मेकअप आर्टिस्ट भी शोनाली की कॉपी कर रही हैं। जान्हवी कपूर जिस तरह से पूजा मिश्रा की हूबहू नकल उतारती हैं, उसे देख फैन्स के साथ-साथ अर्जुन कपूर भी हैरान रह गए। इस वीडियो को शेयर कर जान्हवी ने लिखा है, 'क्या आपको लगता है कि मुझे मदद की जरूरत है?' इस वीडियो के जरिए जान्हवी ने उन हेटर्स को भी जवाब दे दिया है, जो अनाप-शनाप बोलने से बाज नहीं आते। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जान्हवी 'दोस्ताना 2', 'गुड लक जैरी' और 'मिली' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cTI7Pp
via IFTTT

Saturday, November 27, 2021

अपनी शादी में घोड़ी से नीचे गिर गए थे आयुष शर्मा, सुनाया आमिर खान से जुड़ा ये मजेदार किस्‍सा

बॉलिवुड स्टार और के लीड रोल वाली फिल्म '' रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा कमीडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस शो पर आयुष ने साल 2014 में हुई अपनी शादी का एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। आयुष की शादी सलमान की बहन से नवंबर 2014 में हुई थी। अपनी बारात के दौरान घटी एक घटना को याद करते हुए आयुष ने बताया, 'जब मैं घोड़ी पर जा रहा था, तो फाइनली जब मैं एंड तक पहुंचा और मुझे बीच बीच में मेसेज आ रहे हैं अर्पिता के कि वो अभी रेडी नहीं है- घोड़ी थोड़ा सा स्लो चलाओ। मेरे हाथ में थोड़ी ना है।' आयुष ने आगे कहा, 'जैसे ही मैं वहां पहुंचा, आमिर भाई, वो आए और उन्होंने बोला- आपको मैं घोड़ी से उतारता हूं। वो सलवार अटक गई मेरे पैरों में और जाकर मैं आमिर भाई के ऊपर ही गिर गया। वो मुझे हाय बोलने आए ते और मैं उनके ऊपर ही गिर गया। मैं खुद की शादी में शर्म के मारे चेहरा बार-बार छुपा रहा था कि उनको याद आएगा कि ये लड़का उनके ऊपर ही गिरा था।' बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी में के अलावा कटरीना कैफ, शाहरुख खान, करण जौहर, कबीर खान और मिनी माथुर जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज शामिल हुए थे। अब आयुष और अर्पित दो बच्चों आहिल और आयत के पैरंट्स हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZAx7Dy
via IFTTT

जब अमिताभ बच्चन को 'बुरा इंसान' समझने लगी थीं करीना कपूर, ऐक्टर ने सेट पर धोए थे पैर

अमिताभ बच्चन () सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं और अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। एक बार अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'पुकार' () से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसके कारण (Kareena Kapoor) उन्हें 'बुरा आदमी' समझने लगी थीं। इस चक्कर में करीना को तब चोट भी लग गई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पुकार' 18 नवंबर 1983 में रिलीज हुई थी और हाल ही इस फिल्म को रिलीज हुए 38 साल पूरे हुए। इसी मौके पर अमिताभ बच्चन का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'पुकार' फिल्म का करीना से जुड़ा किस्सा सुनाया था। अमिताभ बच्चन ने मई 2019 में अपने इंस्टाग्राम (Amitabh Bachchan Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने 'पुकार' के सेट से छोटी करीना कपूर की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अमिताभ रोती हुई करीना का पैर धोते और दवाई लगाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पूरा किस्सा भी शेयर किया था। डर गई थीं करीना, रोने लगीं अमिताभ ने बताया था कि फिल्म 'पुकार' में उनके ऑपोजिट करीना के पिता रणधीर कपूर थे। फिल्म में उनके और रणधीर कपूर के बीच एक ऐक्शन सीक्वेंस था। इसमें अमिताभ को रणधीर पर वार करना था और लात-घूंसे मारने थे। उस सीन के दौरान सेट पर छोटी करीना भी मौजूद थीं। शूटिंग गोवा में चल रही थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब करीना ने देखा कि वह उनके पापा रणधीर कपूर को पीट रहे हैं, तो वह दौड़कर पापा के पास पहुंचीं। करीना पापा को अमिताभ बच्चन की लातों से बचाने की कोशिश करने लगीं। इस चक्कर में करीना गिर गईं और मिट्टी में सन गईं। करीना, अमिताभ को 'बुरा इंसान' समझने लगी थीं। वह उन्हें 'शैतान' समझती थीं। तब अमिताभ ने करवाया शांत, धोए पैर करीना रो रही थीं और डरी हुई थीं। तब अमिताभ ने किसी तरह करीना को शांत करवाया। उन्होंने करीना के पैर धोए और दवाई लगाई। उन्हें समझाया कि वह सिर्फ ऐक्टिंग चल रही थी और असली फाइट नहीं थी। अमिताभ के मुताबिक, पैर धोए जाने के बाद करीना शांत हुईं और फिर उन्हें समझने लगी थीं। इन फिल्मों में साथ दिखे अमिताभ-करीना बता दें कि करीना कपूर ने बाद में बड़े होने पर अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'देव' और 'सत्याग्रह' शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HYYYym
via IFTTT

बॉलीवुड LIVE अपडेट्स:काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nXNjrC

सोशल मीडिया से:पत्रलेखा की शादी के बाद छोटी बहन पर्णलेखा ने लिखा बहन के नाम इमोशनल नोट, शेयर की अनसीन फोटोज



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ld5SWY

कोरोना पॉजिटिव हुईं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, बॉलिवुड में फिर से सामने आ रहे मामले

ऐक्ट्रेस की छोटी बहन उन सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह पॉजिटिव हो गई हैं। हाल के दिनों में एक बार फिर कई सिलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। तनीषा से पहले उर्मिला मातोंडकर और साउथ के ऐक्टर कमल हासन भी को कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में लिखा, 'हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।' बता दें कि तनीषा कुछ उन गिने-चुने कलाकारों में रही हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी काम किया है। उन्होंने इसी साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग भी की थी। बता दें कि तनीषा ने साल 2003 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'नील ऐंड निक्की', 'सरकार', 'सरकार राज' और 'टैंगो चार्ली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभी तनीषा अपनी आने वाली फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' में काम कर रही हैं जिसमें वह रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZvUfD9
via IFTTT

वायरल वीडियो:'अंतिम' देख रहे सलमान खान के फैंस ने भरे थिएटर के अंदर की आतिशबाजी, खतरनाक जश्न देख एक्टर ने की ऐसा न करने की अपील



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3cWUHxm

इसलिए शादी नहीं कर रहे सलमान खान! आयुष शर्मा ने बताया, किस काम में है दिलचस्पी

हाल में बॉलिवुड सुपरस्टार और की '' रिलीज हुई है। यह पहला मौका है जबकि आयुष शर्मा स्क्रीन पर सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल में आयुष शर्मा से सलमान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। आयुष से सलमान खान की शादी के बारे में भी सवाल पूछा गया। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए आयुष शर्मा ने कहा कि वह सलमान खान से शादी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। आयुष ने कहा कि जिस तरह सलमान अपनी जिंदगी जी रहे हैं, काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि सलमान के पास शादी करने का वक्त ही नहीं है। आयुष ने कहा, 'मुझे केवल ऐसा लगता है कि वह जैसे हैं, खुश हैं। वह अपना फैसला खुद ही लेंगे।' आयुष से जब सलमान खान की लाइफस्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। आयुष ने कहा कि अगर आप सलमान खान के फोन के बारे में भी बात करेंगे तो पता चलेगा कि वह 2-3 साल पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें नए गैजेट्स में कोई खास इंट्रेस्ट नहीं है। आयुष ने यह भी कहा कि सलमान को नई कारों, कपड़ों जैसी चीजों में भी कोई इंट्रेस्ट नहीं है। आयुष ने कहा कि केवल एक चीज है जिसमें सलमान का इंट्रेस्ट है और वह है फिल्में। उन्होंने कहा कि अगर सलमान को 2-3 घंटे अकेले छोड़ दिया जाए तो वह केवल फिल्में देखने में वक्त खर्च करेंगे। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर महेश मांजरेकर भी कह चुके हैं कि सलमान खान अकेले बेहद साधारण तरीके से रहते हैं और उन्हें अब शादी करने की जरूरत है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cV5l7S
via IFTTT

Aryan Khan Case: कथित ड्रग सप्लायर के खिलाफ कोई सबूत नहीं, कोर्ट ने दी जमानत

बॉलिवुड स्टार के बेटे से जुड़े ड्रग्स केस में सुनवाई करते हुए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने उस व्यक्ति को जमानत दे दी है जिस पर कथित तौर पर आर्यन और को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है कि कथित सप्लायर ने दोनों को क्रूज पर ड्रग्स सप्लाई किया था। एनडीपीएस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने कहा, 'प्रॉसिक्यूशन की दलील नहीं मानी जा सकती कि याचिकाकर्ता एक है और उसने अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स सप्लाई की थी।' नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने 9 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज के रहने वाले 33 साल के शिवराज हरिजन को अरबाज मर्चेंट के उस कथित बयान के बाद गिरफ्तार किया गया था। यह भी दावा है कि उसे शिवराज के पास से 62 ग्राम चरस भी बरामद हुई थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि जो सबूत पेश किए गए हैं उनसे ऐसा नहीं लगता है कि कोई साजिश रची गई जैसाकि एनसीबी आरोप लगा रही है। शिवराज के वकील संदीप शेरखने ने कहा कि एनसीबी का पंचनामा झूठा और गलतबयानी पेश करने वाला है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही शिवराज के पास से मिला ड्रग्स मात्रा में बेहद कम है। कोर्ट ने कहा कि एनसीबी को दिए गए आर्यन और अरबाज के बयानों के अलावा ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे यह साबित हो सके कि शिवराज हरिजन एक ड्रग पेडलर है। साथ ही 62 ग्राम ड्रग्स की मात्रा नॉन कमर्शल है जिसके आधार पर उन पर एनडीपीएस ऐक्ट का कठोर सेक्शन 37 लागू नहीं किया जा सकता है। यह सेक्शन तभी लागू किया जा सकता है जब किसी व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हो। कोर्ट ने कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है इसलिए शिवराज हरिजन को भी रिहा कर दिया जाना चाहिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nYYJf1
via IFTTT

यामी का जन्मदिन:जब यामी गौतम ने साइन की थी अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर', पेरेंट्स ने पूछा था- किस बारे में है ये फिल्म?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nZrKXM

मूवी रिव्यू: अंडमान

आपने IAS बनने के लिए तैयारी की है? आईएएस की तैयारी में जो ताने समाज, परिवार और रिश्तेदारों से मिलते हैं वह आप इस फिल्म की शुरूआत में देख पाएंगे। यह फिल्म एक ऐसे आदमी के बारे में है जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है मगर सिलेक्ट नहीं हुआ। इसके बाद वह एक पंचायत सचिव बन जाता है। दरअसल यह फिल्म भारतीय व्यवस्था की सच्चाई दिखाती है। यह एक छोटी सी फिल्म है जो प्रशासनिक लालफीताशाही, जातिवाद, ग्रामीण विकास की समस्या और सांप्रदायिकता को एक साथ समेटने की कोशिश करती है। शायद आज हमारे प्रशासन के हर अधिकारी को यह फिल्म देखनी चाहिए। अधिकारी इस फिल्म को इसलिए देखें क्योंकि आपको बेहतर हिंदुस्तान देखना है या नहीं? बस यह फिल्म इसी बारे में है। रिव्यू: यह फिल्म हमारी व्यवस्था के लिए तीखा कटाक्ष है। यह फिल्म हमारी व्यवस्था की सारी पोल खोल रही है। आप कितने भी विकसित होने की बात करें लेकिन जाति व्यवस्था हमारे समाज को जकड़ी हुई है। कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, जब दलित ग्राम प्रधान बोलता है- काम छोड़कर आए हैं, नहीं तो डांट खा जाएंगे। यह ग्रामीण भारत की सच्चाई है। एक पंचायत सचिव है जो आईएएस में सिलेक्ट नहीं हो पाया। बीच में कोरोना वायरस भी आ जाता है। उसके बाद लॉकडाउन लगता है। पंचायत सचिव के एक गांव में है और वहां बनता है क्वॉरेंटीन सेंटर मतलब वहां लोगों को रखना है। भावनाओं में बहकर मैं आपको पूरी कहानी नहीं बताऊंगा लेकिन फिल्म में देखने के लिए बहुत कुछ है। फिल्म में बहुत कुछ अच्छा है, जैसे पंचायत सचिव स्टैंड ले रहा है और उसमें दलित प्रधान को साथ लेता है। काश, हमारे सारे अधिकारी ऐसे ही होते। फिल्म देखते हुए आपको शायद कुछ वेब सीरीज 'पंचायत' की याद आ जाए। लेकिन मुद्दा हमारे गांवों की बेहतरी का है जो अब कुछ फिल्ममेकर उठा रहे हैं। हालांकि बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो आपको अजीब लग सकती हैं जैसे लोअर मिडिल क्लास पंचायत सचिव आईफोन यूज कर रहा है। वैसे एक बात कहने वाली है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर बनने वाली यह अच्छी फिल्म है। डायरेक्टर स्मिता सिंह ने कुछ मजाकिया सीन्स के साथ बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। इसमें 'वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी' पर भी तीखा कटाक्ष किया गया है मतलब सोशल मीडिया से दूर रहिए, वहां हर जानकरी सही नहीं है। सही बात जो जानने वाली है वो ये है कि अगर कोई आदमी अपनी ड्यूटी ठीक से करे तो उसे कोई नहीं रोक सकता। दहेज लिए एक अधिकारी का एक डायलॉग भी है- सॉरी सर, काल मार्क्स पढ़ा है, याद भी है, लेकिन ससुराल वाले जबरदस्ती रख गए। यानी समाज का दोहरा रवैया यहां आपको खुलकर देखने को मिलेगा। जातिवाद पर जो प्रहार इस फिल्म में किया गया है शायद कम ही फिल्मों में देखने को मिलता है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक वक्त के बाद कैसे हर समाज कोरोना वायरस से डर जाता है। यह फिल्म कम से कम आज के माहौल में लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत जरूरी है। फिल्म बीच में उपदेश देने वाली लगने लगती है कि केवल यह कोरोना का मेसेज दे रही है जबकि यह अच्छी तरह विकसित हो रही थी। फिल्म का सेकंड हाफ में पूरी तरह ट्रैक से उतर जाती है और आपको बोरियत होने लगती है। फिल्म की शुरूआत जितनी अच्छी है उसे उस हिसाब से विकसित नहीं किया गया है। स्मिता सिंह डेब्यूटेंट डायरेक्टर हैं और पत्रकार रह चुकी हैं, शायद इस फिल्म से वह बेहतर समझ विकसित कर पाएंगी। फिल्म छोटी होती तो बेहतर होता। ऐक्टिंग: फिल्म को और जैसे बड़े ऐक्टर्स के नाम पर प्रमोट करने की कोशिश की गई है लेकिन ये इस फिल्म की यूएसपी नहीं हैं। फिल्म का हीरो समाज का रीयल हीरो है। फिल्म के ऐक्टर्स आपको अनजाने से लग सकते हैं लेकिन इनकी ऐक्टिंग काबिले तारीफ है। फिल्म के लीड ऐक्टर आनंद राज ने न केवल फिल्म में अभिमन्यु प्रताप के तौर पर पर पंचायत सचिव की मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि फिल्म लिखी भी है। आनंद राज ने अच्छी ऐक्टिंग की है लेकिन ईमानदारी से कहा जाए फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर है जो आपको बांधे रखने के काबिल नहीं है। सपोर्टिंग रोल में सभी ऐक्टर अपने हिस्से का काम अच्छी तरीके से करके गए हैं। बेहतर होता कि स्मिता सबकुछ एक ही फिल्म में समेटने के बजाय अलग-अलग फिल्में बनातीं, ज्यादा मजबूत बनतीं। हालांकि फिल्म का अंत बचकाना है लेकिन कोशिश यह भी बुरी नहीं थी। क्यों देखें: ईमानदार कोशिश है जिसमें कई समस्याओं को एक साथ समेटने की कोशिश की गई है। थोड़ी कमजोर है लेकिन पॉजिटिव संदेश है तो देखना बनता है।


from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/3cVuQFY
via IFTTT

विक्की और कटरीना की दिसंबर में होगी शादी? ऐक्टर की बहन ने बताई सच्चाई

() और () की शादी को लेकर रोजाना कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है लेकिन अभी इस कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने शादी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है। उपासना वोहरा ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि दिसंबर में शादी नहीं करेंगे, फिर भी शादी की खबर जगंल में आग की तरह फैल रही है। उपासना वोहरा ने कहा, 'शादी की डेट्स की तैयारी को लेकर मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं। शादी नहीं हो रही है। अगर ऐसा कुछ होता तो वे इसकी घोषणा करेंगे। बॉलिवुड में अक्सर इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं और बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही थी। हाल ही में मेरे भाई के साथ मेरी बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। मैं अब इस मुद्दे पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती, फिलहाल शादी नहीं हो रही है।' विक्की कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान में शादी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेंज फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है। इस रिपोर्ट में कटरीना के एक नजदीकी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। कपल के परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शादी की तैयारी शुरू भी कर दी है। बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ को लेकर खबर आई थी कि दोनों ने दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर रोका कर लिया। 'कोईमोई डॉट कॉम' के अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच नोकझोंक हुई। कपल की रोका समारोह की खबर झूठ निकल गई। इसके बाद बताया जा रहा है कि अफवाहों के कारण दोनों के बीच गरमागरम चर्चा हुई। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। वहीं कटरीना कैफ 'फोन भूत', 'जी ले जरा' और 'टाइगर 3' फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी। विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म 'सरदार उधम' में तो कटरीना कैफ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DYD4cl
via IFTTT

न्‍यूड फोटो लीक पर जेनिफर लॉरेंस ने 7 साल बाद तोड़ी चुप्‍पी, कहा- यह जीवनभर का सदमा

स्टार आज तक इस बात से आहत हैं कि उनकी न्यूड पिक्चर्स ऑनलाइन लीक हो गई थीं। जेनिफर का कहना है कि वह आज भी इस घटना के कारण हुए मानसिक तनाव से जूझ रही हैं। साल 2014 में हैकर्स ने बहुत सारे सिलेब्रिटीज के 500 से ज्यादा प्राइवेट फोटोज ऑनलाइन लीक कर एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे। इन सिलेब्रिटीज में जेनिफर के अलावा रिहाना और सलीना गोमेज जैसे स्टार्स शामिल थे। इस बारे में एक मैगजीन से बात करते हुए जेनिफर लॉरेंस ने कहा, 'कोई मेरी मर्जी के बिना कहीं भी और कभी भी मेरी न्यूड बॉडी को ऑनलाइन देख सकता है। फ्रांस के किसी आदमी ने ये तस्वीरें ऑनलाइन पब्लिश की थीं। मैं हमेशा इसके कारण सदमे में रहूंगी।' जेनिफर ने इस बारे में भी बात की जब 2017 में उन्हें लगा था कि वह मरने वाली हैं। जेनिफर अपने शहर केंटकी से न्यू यॉर्क सिटी के लिए प्राइवेट प्लेन लिया था। अचानक प्लेन के 2 इंजन फेल हो गए थे। जेनिफर ने कहा, 'हम सबको लग रहा था कि हम मरने वाले हैं। मैंने अपने परिवार को वॉइस मेल्स भेजने शुरू कर दिए कि मैंने बहुत अच्छी जिंदगी जी। मुझे माफ कर दीजिए।' वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय जेनिफर लॉरेंस अपनी आने वाली फिल्म 'डोंट लुक अप' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह एक साइंस फिक्शन वाली ब्लैक कॉमिडी फिल्म है। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस के अलावा लियोनार्डो डिक्रैप्रियो, रॉब मॉर्गन, जोना हिल, आरियाना ग्रांडे, मरिल स्ट्रीप जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में और 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HYBhpR
via IFTTT