पिछले साल बॉलिवुड ऐक्टर () का निधन हो गया था। उसके बाद उनकी आखिरी फिल्म '' () रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। अब इस फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए कोरियॉग्रफर और फिल्ममेकर () को बेस्ट कोरयॉग्रफी का इस साल का () मिला है। फराह ने अपना यह अवॉर्ड सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिल बेचारा' में फराह ने ही कोरियॉग्रफी की थी। उन्होंने सुशांत के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरे लिए खास है। दिल बेचारा के लिए मेरा सातवां फिल्मफेयर अवॉर्ड। सुशांत सिंह राजपूत के साथ मेरा इकलौता गाना जिन्होंने मेरी अच्छी कोरियॉग्रफी को आसानी से बेहतरीन गाने में तब्दील कर दिया। आज इस अवॉर्ड को लेते हुए खट्टीमीठी फीलिंग हुई... थैंक्यू मेरे भाई मुकेश, मैंने सोचा कि मैं तुम्हारी मदद कर रही हूं मगर मामला एकदम उल्टा था।' बता दें कि सुशांत की इस आखिरी फिल्म के सुपरहिट गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था और अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म से संजना सांघी ने ऐक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और इसे सुशांत के फैन्स ने काफी पसंद किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39lcop0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment