'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का इंतजार करने वाले फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी। राजू(Raju), श्याम(Shyam) और बाबूराव(Baburao)एक बार फिर से धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार हैं। जी हां, 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। पिंकविला से बातचीत में फिरोज नाडियाडवाला ने कन्फर्म किया है कि वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेशा रावल के साथ इस सीरीज का तीसरा इंस्टॉलमेंट 'हेरा फेरी 3' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केवल 'हेरा फेरी 3' ही नहीं, बल्कि उनका प्लान है कि वह कई और 'हेरा फेरी' लेकर फैन्स के लिए हाजिर होंगे और इस बात को दिमाग में रखते हुए ही अगली फिल्म पर काम किया जाएगा। नाडियाडवाला ने इस फिल्म को लेकर यहां तक कहा, 'जब बनेगी तब 2-3 हेरा-फेरी साथ में बनेगी, इंशाअल्लाह।' उनका कहना है कि इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने को लेकर काफी प्रेशर है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा है कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है ताकि ऑडियंस को क्वॉलिटी प्रॉडक्ट मिले। नाडियाडवाला ने कहा, 'भगवान ने हमें इतनी अच्छी फ्रैंचाइजी दी तो हमें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग को लेकर ध्यान रखना होगा कि यह बेस्ट रहे।' फिरोज नाडियाडवाला ने यह भी बताया कि इस फिल्म में उन्हें 'हेरी फेरी 2' के अंत का जवाब भी मिल जाएगा यानी फिल्म पिछली फिल्म की कहानी कॉन्टिन्यू होगी। 'हेरा फेरी' में अक्षय, सुनील और परेश के अलावा तब्बू और ओमपुरी भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QYvsTx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment