सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं और इसके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से माफी मांगी।
'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की टीम के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मिक्स्ड इमोशन्स शेयर किए। डायरेक्टर आनंद एल राय (Aanand L Rai) की इस फिल्म की शूटिंग करीब एक साल बाद पूरी हुई है। अब ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं। क्या कहा सारा ने, आइए जानते हैं...
डायरेक्टर का जताया आभार
फिल्म में सारा के अलावा धनुष और अक्षय कुमार जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। इस बीच सारा ने सोशल मीडिया पर धनुष, अक्षय और आनंद एल राय के लिए प्यारा नोट लिखा है। इसके साथ ही ऐक्ट्रेस ने सेट से तस्वीरें शेयर कीं और अपने रोल के लिए डायरेक्टर का आभार जताया।
इंडिया के बेस्ट दर्शन के लिए कहा थैंक्यू
सारा ने लिखा, 'प्यार, सपॉर्ट, इंडिया के बेस्ट दर्शन, स्वादिष्ट खाने, सुबह के सनराइज, सूफी शाम और बेस्ट टीम के साथ यादगार साल के लिए थैंक्यू।' इसके बाद सारा ने धनुष को इंस्पिरेशन और बेस्ट पार्टनर बताया।
धनुष को बताया बेहतर पार्टनर
सारा ने आगे लिखा, 'हमेशा मददगार रहने, मोटिवेट करने और इंस्पायर करने के लिए थैंक्यू धनुष। इस जर्नी में आपसे बेहतर पार्टनर नहीं हो सकता था और हां, अपनी अद्भुत म्यूजिक और साउथ इंडियन फूड की वेराइटीज से मिलाने के लिए थैंक्यू।'
अक्षय को कहा थैंक्यू, साथ में मांगी माफी
आखिर में सारा ने अक्षय को सेट पर खुशियां बिखेरने के लिए थैंक्यू कहा। इसके साथ ही उन्होंने मजेदार वजह के चलते ऐक्टर से माफी भी मांगी। ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'सेट पर प्यार, हंसी, एनर्जी और पॉजिटिविटी लाने के लिए थैंक्यू अक्षय सर। हमारे सभी कॉस्ट्यूम्स में फोटोज के लिए आपको स्टॉक करने के लिए सॉरी सर।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3su9KVl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment