ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बच्चन परिवार के होली सेलिब्रेशन (Holi Celebration) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें बच्चन परिवार के घर 'जलसा' की झलक भी देखने को मिली है। जबकि आराध्या (Aaradhya) की क्यूटनेस ने दिल जीत लिया है।
होली के मौके पर सोमवार को सिलेब्रिटीज ने भी खूब धमाल मचाया है। बच्चन परिवार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण होली की पार्टी तो नहीं दी, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Holi Celebration) शेयर की हैं। तस्वीरों में होलिका दहन (Holika Dahan) से लेकर रंग से सराबोर आराध्या की क्यूट तस्वीर भी शामिल है।
जलसा के गार्डन में हुआ होलिका दहन
बच्चन परिवार ने अपनों के बीच घर 'जलसा' में होली सेलिब्रेट किया। होली की तस्वीरों में जहां गुलाल का रंगीन माहौल है, वहीं बच्चन परिवार के घर की झलक भी देखने को मिली है। तस्वीरों के होलिका दहन है, जबकि बैकड्रॉप में जलसा का स्टडी रूम है, जिसके बाद गार्डन की तस्वीर है। आराध्या गार्डन में होली खेल रही है।
आराध्या को पसंद है गुलाबी रंग!
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या (Aaradhya) अभी 9 साल की है। तस्वीर देखकर यही लगता है कि आराध्या को गुलाबी रंग बहुत पसंद हैं। ऐश्वर्या ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हैप्पी होली। खुशियां, शांति और स्वास्थ्य। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
अभिषेक ने दी सुरक्षित तरीके से होली खेलने की सलाह
होली के मौके पर इससे पहले सोमवार को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी ट्वीट के जरिए फैन्स को बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने अपील की थी कि सुरक्षित तरीके से होली खेलें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में प्रशासन ने उचित दूरी बनाकर होली खेलने की अपील की थी।
अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में भी होली की बधाई
होली के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर के जरिए फैन्स को शुभकामनएं दीं। अमिताभ ने एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें नन्हे से अभिषेक बच्चन उनके कंधे पर बैठे हुए हैं, जबकि पीछे जया बच्चन खड़ी हैं। अमिताभ ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में अपने बेहद पॉप्युलर सॉन्ग 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे... होली है' की ये पंक्तियां लिखीं।
पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या-अभिषेक
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक बार फिर पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे। अनुराग कश्यप दोनों ऐक्टर्स के साथ 'गुलाब जामुन' फिल्म बना रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में भी नजर आएंगी। जबकि अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rwW36F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment