इस बार बॉलिवुड में हर बार की तरह धमाल तो नहीं मच रहा है मगर फिर भी बॉलिवुड सिलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं। होली के त्योहार पर फिल्मी सितारों ने अपने-अपने तरीके से फैन्स होली की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी हैं। सिलेब्स की रंग-बिरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। देखें, अपने बधाई संदेशों में क्या-क्या बोले बॉलिवुड सिलेब्स: बॉलिवुड की क्वीन ने अपनी फिल्म 'तेजस' की यूनिट के साथ ही होली सेलिब्रेट की। उन्होंने रविवार को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं... हम लोग कल वर्किंग होली मनाने वाले हैं मगर कोई भी हमें होली से पहले होलिका सेलिब्रेशन से नहीं रोक सकता। ये है मेरी स्क्वॉड मेरा परिवार जिनके साथ मैं पैदा तो नहीं हुई हूं मगर साथ रहती हूं।' बॉलिवुड स्टार ने ट्विटर पर लिखा, 'डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली। अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए हाथ बांधकर घर पर ही होली सेलिब्रेट करें। आप सभी को होली की शुभकामनाएं।' खान भी इस बार होली की सेलिब्रेशन को मिस कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अक्षय कुमार की फिल्म का एक होली के सीन की छोटी सी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा, 'अक्षय कुमार के साथ होली की खुशीभरे दिनों को याद कर रही हूं।' प्रीति जिंटा ने अपने पति के साथ होली की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को होली मुबारक, दुआ है कि यह रंगों का त्योहार आपके जीवन में खुशी, स्वास्थ्य, सकारात्मकता के रंग लाए। अजीब लग रहा है क्योंकि महामारी के कारण इस बार कोई होली सेलिब्रेशन नहीं है। इसलिए... मैं होली की पुरानी फोटोज के साथ होली की खुशियों को जिंदा रखना चाहती हूं।' माधुरी दीक्षित ने होली पर अपने पति के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह साल अलग है इसलिए मेरे साथ पुरानी होली की तस्वीरें शेयर करते हुए वर्चुअल तरीके से होली सेलिब्रेट करें। आप सभी को होली की बधाई।' जैकलीन फर्नांडिस ने ट्विटर पर होली विश करते हुए लिखा, 'होली एक बेहद प्यारा त्योहार है जो हमें निगेटिविटी के ऊपर पॉजिटिवटी की जीत और बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है इस बात का याद दिलाता है। आप सभी को और प्रियजनों को होली की बधाई।' बॉलिवुड स्टार रितिक रोशन ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, हंसी, जिंदगी, हैपी होली, सुंदर लोग, हमेशा सुखी रहें।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3csaULn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment