Saturday, March 27, 2021

Video: एआर रहमान ने ऐंकर को हिंदी बोलने पर कर दिया ट्रोल, लोगों ने जताई नाराजगी

दुनियाभर में अपने बेहतरीन म्यूजिक के कारण पहचान रखने वाले संगीतकार () हाल में एक अलग ही कारण से चर्चा में आ गए। दरअसल रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने प्रोग्राम की ऐंकर की (Hindi) बोलने पर खिंचाई कर दी। यह प्रोग्राम रहमान की आने वाली फिल्म '' के ऑडियो लॉन्च का इवेंट था। पहली बार एआर रहमान ने पहली बार स्क्रीन राइटर और प्रड्यूसर के रूप में काम किया है। शुक्रवार को हुए इस इवेंट में फिल्म के लीड ऐक्टर एहान भट्ट और एआर रहमान दोनों मौजूद थे। ऐंकर ने रहमान का स्वागत तमिल में किया मगर एहान को उन्होंने हिंदी बोलकर वेलकम किया। इस पर रहमान ने ऐंकर पर तंज की तरह कहा, 'हिंदी?' और इसके बाद वह मंच से उतर गए और ऐंकर से कहा, 'क्या मैंने पहले ही आपसे नहीं पूछ लिया था कि आप तमिल में बोलेंगी या नहीं।' हालांकि ऐंकर ने अपनी सफाई देते हुए तमिल में बोला कि उन्होंने केवल एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी। इसके बाद रहमान ने हंसते हुए कहा, 'अरे मैं तो केवल मजाक कर रहा था।' देखें, यह वीडियो: हालांकि रहमान का यह अंदाज केवल मजाकिया था मगर सोशल मीडिया पर लोग इसके लिए काफी नाराजगी जता रहे हैं। कई लोगों ने रहमान के इस व्यवहार को हिंदी भाषा का अपमान बताया है। कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि उन्हें रहमान जैसे महान कलाकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी जिन्हें उनके म्यूजिक के कारण हर भाषा के लोगों से प्यार मिलता है। बता दें कि रहमान के प्रॉडक्शन में बनी '99 Songs' का डायरेक्शन विश्वेश कृष्णामूर्ति ने किया है। इसमें एहान भट्ट के साथ अमेरिकन ऐक्ट्रेस एडिसली वर्गेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म आने वाली 16 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39k24gZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment