Tuesday, March 30, 2021

पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी टक्‍कर

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की एक सड़क दुर्घटना में मौत (Singer Diljaan dies in car accident) हो गई है। 31 साल के दिलजान की कार मंगलवार सुबह को अमृतसर के निकट जांडियाला गुरु में हादसे का श‍िकार हो गई। दिलजान अमृतसर से करतारपुर के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्‍कर मार दी। दिलजान की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। कनाडा में रहते हैं पत्‍नी और बच्‍चेरिपोर्ट के मुताबिक, कार और ट्रक में सीधी टक्‍कर हुई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दिलजान को आनन-फानन में नजदीकी प्राइवेट अस्‍पताल ले गए। लेकिन अस्‍पताल पहुंचते ही डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोष‍ित कर दिया। दिलजान की पत्‍नी और उनके बच्‍चे कनाडा में रहते हैं। अमृतसर से अपने घर जा रहे थे दिलजानअमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर दिलजान की कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्‍कर मारी। कार में सिंगर अकेले ही थे। वह अमृतसर से अपने होमटाउन करतारपुर जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के वक्‍त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सिंगर की कार की रफ्तार बहुत तेज दी। ऐसे में जब टक्‍कर हुई तो कार पलट गई। दिलजान की बॉडी को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सोशल मीडिया और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में शोक की लहर दिलजान की मौत की खबर पाते ही पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में हर कोई सकते में है। सोशल मीडिया पर कई दिग्‍गजों ने दिलजान की मौत पर दुख जताया है। 2012 में पहली बार आए थे चर्चा मेंदिलजान पहली बार चर्चा में तब आए थे जब उन्‍होंने 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो 'सुर क्षेत्र' में हिस्‍सा लिया था। दिलजान को उनके पंजाबी गीतों के लिए शो में खूब पसंद किया गया था। उन्‍होंने कई भजन भी गाए थे और 'आवाज पंजाब दी' में भी हिस्‍सा लिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39ru4z8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment