बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने पर फैन्स को खूब होली () विश की है। इस बीच सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटी स्टार किड (Taimur) और () की तरफ से विश ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हर त्योहार पर तैमूर की तस्वीरें ( Ali khan photos) सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। होली पर भी तैमूर और इनाया जमकर मस्ती करते नजर आए। इनाया का वीडियो तो बेहद क्यूट है जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। होली के मौके पर तैमूर पूरी तरह से रंगों से सरोबार नजर आया। मां खान ने रंगे-पुते तैमूर का स्टाइलिश फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'सभी लोग सुरक्षित रहें... मेरी तरफ से होली की बधाई।' देखें, करीना का पोस्ट सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर होली खेलते तैमूर और इनाया का बेहद क्यूट वीडियो भी शेयर किया है। होली के मौके पर सोहा अली खान भी करीना कपूर के घर पर अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ पहुंच गई थीं। सोहा ने भी इनया का होली खेलते हुए बेहद क्यूट बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'अभी तक का सबसे फेवरिट त्योहार, हैपी होली।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rxvePC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment