ऐक्ट्रेस रिमी सेन ने अपने छोटे से करियर में बहुत सारी बड़ी बॉलिवुड फिल्मों और कलाकारों के साथ काम किया है। अब रिमी बड़े पर्दे से बिल्कुल गायब हैं। हालांकि रिमी ने कम समय में काफी शोहरत कमाई है मगर अब उन्हें लगता है कि उनसे बड़ी गलती हो गई।
कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिमी सेन पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। रिमी सेन ने काफी कम समय में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी। एक बड़ा वर्ग निश्चित तौर पर फिल्मों में रिमी को मिस करता होगा। रिमी सेन का यह भी कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर गलती कर दी थी। (All Pics: subhamitra03 Instagram)
बोलीं- गरीबी के कारण फिल्मों में आई
रिमी सेन का कहना है कि वह काफी उम्र से ही फाइनैंशल प्रॉब्लम झेल रही थीं और यही कारण है कि उन्होंने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। रिमी ने कहा कि एक समय पर उन्हें केवल पैसा कमाने का जुनून सवार था।
स्टारडम नहीं रखता था मायने
रिमी ने कहा है कि वह पैसा कमाने के लिए इतनी पागल थीं कि उन्हें उस समय मशहूर होने या स्टारडम या लोगों के अटेंशन की कोई परवाह नहीं थी। रिमी खुद को 'पैसा बनाने वाली मशीन' कहती हैं।
गलत समय पर लिया फिल्मों से ब्रेक
जिस समय रिमी सेन अपने फिल्मी करियर की ऊंचाई पर थीं तभी उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया। रिमी ने कहा कि उन्हें थोड़े और दिनों तक फिल्मों में रुकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया उसके बाद ही बॉलिवुड में नीरज पांडे, शूजित सरकार, दिबाकर बनर्जी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर फिल्में बनाने लगे।
सबसे पहले आमिर खान के साथ आई थीं नजर
बहुत कम लोगों को पता है कि रिमी सेन सबसे पहले आमिर खान के साथ 'कोका कोला' के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। बॉलिवुड में उन्होंने 2003 में फिल्म 'हंगामा' से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और परेश रावल जैसे कलाकार थे।
इन सुपरहिट फिल्मों में रिमी ने किया है काम
रिमी सेन ने अपने छोटे से करियर में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, अजय देवगन, शाहिद कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। हंगामा के बाद रिमी सेन ने बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, जॉनी गद्दार जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31u3iSr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment