होली का त्योहार पास आ चुका है और बच्चे फेस्टिवल के पूरे मूड में हैं। इसी कड़ी में बीते शनिवार को कुछ बच्चों ने ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) तक को डराने की कोशिश की जब फेरी (Ferry) के पास कुछ बच्चे आ गए। बच्चे जोर-जोर से 'हैपी होली' चिल्लाने लगे और श्रद्धा ने भी उन्हें बधाई दी। हालांकि, फिर बच्चे शैतानी वाले मोड में आ गए और श्रद्धा कपूर को वाटर बलून से डराने लगे और चिल्लाने लगे, फायर-फायर। डर को भांपते हुए ऐक्ट्रेस वहां से निकल गईं जबकि वहां मौजूद पपराजियों ने बच्चों को गुब्बारे फेंकने से रोका। नहीं-नहीं करते निकल गईं श्रद्धा बच्चे गुब्बारे फेंकने के लिए चिल्ला रहे थे और श्रद्धा 'नहीं-नहीं' करते हुए निकल गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप भी देखें: मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटीं श्रद्धाबता दें, श्रद्धा हाल ही में मालदीव (Maldives) से लौटी हैं। वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं। वहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। अब इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्म पर काम कर रही हैं जिसमें उनके ऑपोजिट पहली बार रणबीर (Ranbir Kapoor) कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने तीनों फिल्मों की फ्रैंचाइज साइन की है जो कैरक्टर 'नागिन' पर बेस्ड है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31DSp0x
via IFTTT
No comments:
Post a Comment