Saturday, March 27, 2021

आलिया भट्ट के दादा-दादी ने नहीं की थी शादी, जर्मन नानी को कश्मीरी से हुआ था प्यार

'बिन ब्याही मां थीं आलिया भट्ट की दादी'। इस क़िस्से की शुरुआत यहां से भी हो सकती थी, लेकिन समाज क्या सोचता है, इससे ज़्यादा ज़रूरी उस प्यार और रिश्ते को समझना है, जो दो लोगों के बीच पलता और बढ़ता है। भट्ट परिवार में इंडस्ट्री और फिल्मों के फैन्स की रुचि हमेशा से रही है। ऐसे यह जानना दिलचस्प है कि आलिया भट्ट के दादा और दादी ने शादी नहीं की थी। उनकी दादी शीरीन मोहम्मद अली ने जब महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को जन्म दिया तो उन्हें 'बिन ब्याही मां' भी कहा गया और उनके बच्चों को 'नाजायज़'! लेकिन यह प्रेम कहानी इन दो सामाजिक लांक्षण से कहीं अधिक है, जो शदी जैसे बंधन से काफी हटकर है।

आलिया भट्ट की फैमिली (Alia Bhatt has Kashmiri Gujarati and German roots) से जुड़ा यह किस्सा बहुतों को शायद न पता हो। यहां हम बता रहे हैं उनके दादा-दादी और नाना-नानी की अनोखी लव-स्टोरी का किस्सा।


आलिया भट्ट के दादा-दादी ने नहीं की थी शादी, जर्मन नानी को कश्मीरी से हुआ था प्यार

'बिन ब्याही मां थीं आलिया भट्ट की दादी'। इस क़िस्से की शुरुआत यहां से भी हो सकती थी, लेकिन समाज क्या सोचता है, इससे ज़्यादा ज़रूरी उस प्यार और रिश्ते को समझना है, जो दो लोगों के बीच पलता और बढ़ता है। भट्ट परिवार में इंडस्ट्री और फिल्मों के फैन्स की रुचि हमेशा से रही है। ऐसे यह जानना दिलचस्प है कि आलिया भट्ट के दादा और दादी ने शादी नहीं की थी। उनकी दादी शीरीन मोहम्मद अली ने जब महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को जन्म दिया तो उन्हें 'बिन ब्याही मां' भी कहा गया और उनके बच्चों को 'नाजायज़'! लेकिन यह प्रेम कहानी इन दो सामाजिक लांक्षण से कहीं अधिक है, जो शदी जैसे बंधन से काफी हटकर है।



आलिया की फैमिली का कनेक्शन कश्मीर, गुजरात और जर्मन से रहा है
आलिया की फैमिली का कनेक्शन कश्मीर, गुजरात और जर्मन से रहा है

अपनी फिल्मों और परफॉर्मेंस के बल पर आलिया भट्ट ने बॉलिवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली है। यूं तो भट्ट फैमिली के बारे काफी सारी बातें आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया की फैमिली का कनेक्शन कश्मीरी, गुजराती और जर्मन रहा है।



आलिया के दादी की नहीं हुई थी शादी
आलिया के दादी की नहीं हुई थी शादी

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट ब्राह्मण थे, जो कि पोरबंदर, काठियावाड़ गुजरात से थे। वह फैंटसी और माइथॉलजिकल फिल्मों को प्रड्यूस किया करते थे। हालांकि, नानाभाई ने किसी अन्य महिला से शादी रचाई थी, लेकिन उनका शीरीन मोहम्मद अली नाम की महिला से रिलेशनशिप रहा। बाद में जाकर नानाभाई और शीरीन की संतान हुई, जो महेश भट्ट हैं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन नानाभाई ने कभी उनसे शादी नहीं की।



सोनी राजदान की मां जर्मन हैं
सोनी राजदान की मां जर्मन हैं

आलिया भट्ट की मां की बात करें तो सोनी राजदान की मां जर्मन हैं, जिनका नाम Gertrude Hoelzer है। आलिया भट्ट के नाना या सोनी राजदान के पिता नरेन्द्र नाथ राजदान कश्मीरी पंडित थे।



जर्मन नानी को हुआ कश्मीरी से प्यार
जर्मन नानी को हुआ कश्मीरी से प्यार

आलिया भट्ट की नानी Gertrude और नाना नरेन्द्र नाथ की मुलाकात लंदन में तब हुई थी जब वह आर्किटेक्चर के स्टूडेंट थे। सोनी राजदान का जन्म बर्मिंघम में हुआ और बाद में वह इंडिया आ गईं।



काफी शानदार वायोलिन बजाया करते थे नाना
काफी शानदार वायोलिन बजाया करते थे नाना

सोनी राजदान के पिता काफी शानदार वायोलिन बजाया करते थे और कहते हैं उनका यह अंदा आलिया की नानी के दिल को छू गया है और दोनों प्यार करने लगे।



सोनी राजदान बाद में इंडिया आ गईं
सोनी राजदान बाद में इंडिया आ गईं

यही वजह है कि उनके पास और आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है। सोनी राजदान के पिता वायॉलिन भी काफी अच्छा बजाते थे। आलिया भट्ट अक्सर अपने नाना-नानी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dbKnRF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment