बिग बॉस से फेमस हुए ऐक्टर () की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार 30 मार्च 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने में पूछताछ के लिए एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। इसके बाद अधिकारियों ने 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एजाज ने ड्रग्स केस में (Drugs Case) ने अभी भी खुद को निर्दोष बताया है। एनसीबी ने एजाज को बुधवार 31 मार्च की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने से पहले एजाज को मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी कोर्ट में एजाज की रिमांड मांग सकती है। एनसीबी अधिकारियों का दावा है कि एजाज का कनेक्शन मुंबई के ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा से है जिसे पिछले हफ्ते ही 2 करोड़ की ड्रग्स के साथ एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। दूसरी तरफ एजाज खान ने खुद को निर्दोष बताते हुए एनसीबी के सभी दावों को गलत बताया है। एजाज ने कहा, 'मेरे घर पर केवल 4 नींद की गोलियां पाई गई हैं। मेरी बीवी का गर्भपात हुआ था जिसके बाद उन्हें डिप्रेशन के चलते ये गोलिया दी जा रही हैं।' इससे पहले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, 'शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं। अभी उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।' बता दें कि मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे थे और तभी एयरपोर्ट पर एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। शादाब बटाटा मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rE4fC2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment