Thursday, December 31, 2020

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ यूं की नए साल की शुरुआत, लिखा- ये नई भोर है, नया दिन है और...

ने साल 2020 को काफी जोश के साथ गुडबाय कहा था। उससे ज्यादा एक्साइटमेंट के साथ नए साल का स्वागत किया है। उन्होंने के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके 2021 का आगाज किया है। वह इस वक्त गोवा में हैं और वकेशन एंजॉय कर रही हैं। नए साल की कुछ यूं हुई शुरुआत मलाइका ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह अर्जुन के कंधे पर हाथ डाले बैठी हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है, यह नई भोर है, नया दिन है, यह नया साल है 2021। साथ में हमेशा आभारी होने का हैशटैग भी दिया है। दिखी पुराने साल के जाने की खुशी मलाइका पुराने साल को विदा भी काफी खुश होकर किया था। उन्होंने पूल की तस्वीर पोस्ट करके लिखा था, यिप्पी गुडबाय 2020... मैं बेहतरीन 2021 के लिए प्रार्थना और उम्मीद करती हूं। मलाइका ने अपने गोवा वकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ में क्वॉरंटीन थे अर्जुन मलाइका लॉकडाउन के दौरान मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों को कोरोना हुआ था। दोनों साथ में क्वॉरंटीन थे। मलाइका ने हाल ही में बताया था कि अर्जुन बहुत एंटरटेनिंग हैं। वह उनके साथ हमेशा क्वॉरंटीन रहना चाहती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3n85WWa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment