Saturday, December 26, 2020

VIDEO: सलमान खान ने आधी रात में मीडिया संग काटा केक, बोले- अकेला हूं यहां फिर भूल गए साल

के फैन्स के लिए आज (27 दिसंबर) का दिन बेहद खास है। सलमान आज 55 साल के हो गए हैं। सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर उनके लिए अपना प्यार जता रहे हैं। इसी बीच मिड नाइट सेलिब्रेशन के लिए कुछ मीडिया फटॉग्रफर्स उनके पनवेल फार्महाउस के बाहर भी पहुंचे। पपराजी ने सलमान से केक कटवाया। इसके बाद सलमान ने बताया कि ये साल उनके लिए अलग क्यों है। सलमान ने की सबकी ठीक होने की दुआ सलमान के आते ही 'राधे-राधे' का शोर सुनाई देने लगा। उन्हें बर्थडे विश दी गईं। सलमान ने केक काटा इसके बाद मीडिया से कहा, इस बार बर्थडे का कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा। यहां पनवेल में कोई नहीं है बस परिवार के लोग हैं। वैसे भी मैं कुछ करना नहीं चाह रहा क्योंकि ये साल सबके लिए खराब गुजरा है तो इस बार सेलिब्रेशन का नहीं बनता है। उम्मीद करता हूं कि अगले साल ठीक हो जाए। इसी बीच सलमान बोले , कौन सा साल है अगला ? फटॉग्रफर्स ने बताया 2021। इसके बाद सलमान ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी। फिल्म 'राधे' की रिलीज पर भी बोले सलमान फिल्म 'राधे' के सवाल पर सलमान ने कहा कि जब रिलीज होगी तब होगी। सिचुएशन ठीक हो जाए। सब वापस थिअटर जाना शुरू कर दें। सबके पास इतने पैसे हों कि एंटरटेनमेंट पर खर्च कर पाएं। पिछली ईद का कमिटममेंट था, इस ईद पर सब ठीक हो जाता है तो इस ईद पर रिलीज होगी। सलमान ने कहा कि फिल्म रिलीज कर दी और वहां जाकर अगर किसी का देहांत हो जाता है या बीमार हो जाता है तो ये ठीक नहीं होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ps7LPu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment