Saturday, December 26, 2020

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की अपने नाना खजान सिंह की तस्वीर, फैन्स बोले- रगों में सरदार का खून है...

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। वह कभी परिवार तो कभी इंडस्ट्री के फैन्स की पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं। अब उन्होंने अपने नाना खजान सिंह के साथ अपनी और अभिषेक बच्चन की तस्वीर पोस्ट की है। इस पर उनके फैन्स तरह-तरह के रिऐक्शंस दे रहे हैं। फॉलोअर्स ने लिखा- किसानों के लिए उठाएं आवाज अमिताभ बच्चन ने तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, नाना पोता, पर पोता। फोटो में तीनों पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने बिग बी की नानी अमर कौर की तस्वीर पोस्ट की है। वहीं एक फॉलोअर ने लिखा है, आपकी रगों में सरदार का खून है!!! करोड़ों सरदार दिल्ली बॉर्डर पर 2 डिग्री में बिना छत के सो रहे हैं... प्लीज उनके सपोर्ट में कुछ लिख दीजिए। एक यूजर ने लिखा जरूरी नहीं हर सिख करे प्रोटेस्ट वहीं इसके जवाब में एक और यूजर ने लिखा है, जरूरी नहीं कि हर सिख प्रोटेस्ट का समर्थन करे। कृपया ध्यान रखें कि यह एक धार्मिक प्रोटेस्ट नहीं है, न ही इसे बनाएं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38CxWft
via IFTTT

No comments:

Post a Comment