Saturday, December 26, 2020

हार्ट अटैक को एसिडिटी समझ रहे थे रेमो डिसूजा, हॉस्पिटल में यूं की थी सलमान खान ने लिजेल की मदद

कोरियॉग्रफर हार्ट अटैक के बाद ऐंजियोप्लास्टी करवाकर घर वापस आ चुके हैं। उनकी हालत में काफी सुधार है। क्रिसमस पर उनका एक वीडियो भी आया था जिसमें वह डांस करते दिखाई दे रहे थे। उनकी रिकवरी के बाद उनकी वाइफ लिजेल ने एक पोस्ट में कई लोगों का धन्यवाद दिया था। इनमें एक नाम सलमान खान का भी था। हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर सलमान ने ऐसा क्या किया जो लिजेल ने उनको ऐंजल बताया है। लिजेल ने सबसे पहले किया था सलमान को फोन रेमो के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचते ही सलमान खान के नाम भी सुर्खियों में था। एक सोर्स ने ईटाइम्स को बताया, लिजेल ने हॉस्पिटल पहुंचते ही पहला फोन सलमान खान को किया था। सलमान उस वक्त दूसरे कॉल पर थे लेकिन 5 मिनट के अंदर उन्होंने कॉल बैक किया। रेमो को अटेंड करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि ये मेजर हार्ट अटैक है तो लिजेल हिम्मत खो रही थीं। रेमो के ठीक होने पर ही सलमान खान को आया चैन इसके बाद सलमान ने क्या किया? सोर्स ने बताया, इस घड़ी में सलमान डॉक्टर्स की टीम से पर्सनली टच में थे। उन्होंने डॉक्टर्स से भी कहा कि उन्हें रेमो को किसी भी तरह से बचाना है। पूरी सर्जरी के दौरान जिसे भी फोन करने की जरूरत थी सलमान करते रहे। सलमान चैन से तभी बैठे जब रेमो ऑपरेशन थिअटर से बाहर आ गए। सुधबुध खो बैठी थीं लिजेल, बेटों को भी नहीं की थी खबर पूरी सर्जरी के दौरान सलमान लिजेल को हिम्मत देते रहे क्योंकि लिजेल अस्पताल में अकेली थीं। सोर्स ने बताया, सलमान सीन में आने के बाद लिजेल का डर कम हुआ। सलमान से बात करने से पहले उन्हें कुछ याद नहीं था सिवाय इसके कि वह 21 साल से रेमो के साथ हैं। उन्होंने रेमो की हालत के बारे में अपने बच्चों तक को नहीं बताया था। बड़ा बेटा सो रहा था और छोटा जिम में था। ऐसे हुआ था रेमो को हार्ट अटैक, समझ रहे थे एसिडिटी अच्छे-खासे रेमो को अचानक हार्ट अटैक कैसे पड़ा? इस पर सोर्स ने बताया, रेमो ट्रेडमिल पर थे, इसके बाद फोम बॉल के साथ कुछ एक्सर्साइज करने लगे। उन्होंने लिजेल से भी वर्कआउट करने को कहा। अचानक उनकी छाती के बीच में दर्द होने लगा। पहले उन्हें लगा कि एसिडिटी है। सीढ़ियां चढ़ने के बाद रेमो को उल्टियां होने लगीं। जब ईटाइम्स ने लिजेल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, मैं ज्यादा नहीं बताना चाहती लेकिन हर किसी को पता है कि सलमान खान गोल्डेन हार्ट वाले इंसान हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MarTat
via IFTTT

No comments:

Post a Comment