Tuesday, December 29, 2020

नीतू कपूर की सेल्फी में दिखे रणबीर के साथ रणवीर सिंह, 'गुडन्यूज' की उम्मीद में फैन्स का बढ़ा एक्साइटमेंट

बॉलिवुड कपल रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट नए साल सेलिब्रेशन के लिए रणथम्भोर पहुंच चुके हैं। उनके वहां पहुंचने के साथ ही रणबीर-आलिया की इंगेजमेंट की खबरों पर चर्चा शुरू हो गई है। अब नीतू सिंह ने रणबीर और रणवीर के साथ सेल्फी पोस्ट की है। ये सेल्फी खूब वायरल हो रही है। आलिया की फैमिली भी हुई इकट्ठी तस्वीर देखकर लग रहा है कि रणबीर कपूर और रणवीर कपूर नए साल के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं। रणबीर के साथ उनका परिवार- नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, भारत और समायरा साहनी हैं। इतना ही नहीं साथ में आलिया भट्ट, उनकी मां सोनी राजदान और शाहीन भट्ट भी वहां पहुंच चुकी हैं। नीतू ने अपनी बेटी के साथ भी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें कैप्शन दिया है, नए साल की शुरुआत। इन सारे लोगों के साथ होने की खबर से फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ गया है। नए साल पर रणबीर-आलिया देंगे गुडन्यूज? रणवीर-दीपिका का रणबीर की फैमिली के साथ होना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही रणबीर और आलिया की फैमिली साथ में हैं तो लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वैसे तो नए साल के पहले सिलेब्स का घूमना कुछ नया नहीं है। लेकिन परिवार साथ है तो इस बार रणबीर और आलिया की इंगेजमेंट की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि यहां पर छोटा सा फंक्शन हो सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hvZbfU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment