Tuesday, December 29, 2020

सलमान खान ने साइन की सबसे बड़ी डील, 'राधे' के राइट्स इतने में बिके कि चौंक जाएंगे आप

कोरोना वायरस के कारण 2020 में की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। हालांकि अब उनकी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 2021 की ईद पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट तो सामने नहीं आई हैं लेकिन फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कई सौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का फाइनल एडिट प्रिंट तैयार हो चुका है। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने बहुत बड़ी डील साइन की है। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के सैटलाइट, थिअटर रिलीज, डिजिटल और म्यूजिक के राइट्स जी स्टूडियोज को 230 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। अगर ऐसा है तो कोरोना वायरस के टाइम में यह बॉलिवुड की सबसे बड़ी डील मानी जाएगी। वैसे सलमान खान के प्रॉडक्शन और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कागज' भी जी की स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले भी 'रेस 3', 'भारत' और 'दबंग 3' के सैटलाइट राइट्स जी सिनेमा को बेचे गए थे। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hqLBu9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment