Throwback bollywood celebs who welcomed 2020 with exotic vacays: करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने पिछले साल न्यू ईयर पर जमकर जश्न मनाया था। एक नजर उन बीते जश्न की तस्वीरों पर।
नए साल 2021 के सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट गए हैं बॉलिवुड स्टार्स। कुछ हॉलिडे पर रवाना हो चुके हैं तो कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्टी की तैयारियों में जुटे हैं। आइए दिखाते हैं वे तस्वीरें जब पिछले साल न्यू ईयर के मौके पर बॉलिवुड के बड़े सितारों ने जश्न मनाया था।
देखें, किस स्टार्स ने कैसे मनाया था न्यू ईयर 2020 का जश्न
नया साल 2021 आने को तैयार है और दुनिया भर में लोग यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आनेवाला यह साल बेहतर हो और कोरोना को लेकर जो बुरा दौर हमने इस साल देखा, उससे पीछे छूट जाए। पिछले साल 2020 में न्यू ईयर की शुरुआत हर साल की तरह हुई औऱ सबने इसका ग्रैंड वेलकम भी किया। आइए देखें, किस स्टार्स ने कैसे मनाया था न्यू ईयर 2020 का सेलिब्रेशन।
करीना से लेकर अनुष्का तक, सभी साथ
सैफ अली खान -करीना कपूर, अनुष्का शर्मा औऱ विराट कोहली, वरुण धवन नताशा दलाल पिछले साल न्यू ईयर पर स्विट्जरलैंड की छुट्टियों पर थे। सोशल मीडिया पर इनकी ग्रुप पिक्चर काफी वायरल हुई थी, जिसमें सारे स्टार्स अपने दिलकश अंदाज़ में दिख रहे हैं।
बहामास में थे आयुष्मान
न्यू ईयर पर पिछले साल बहामास में थे आयुष्मान खुराना। ताहिरा कश्यप के साथ अपने इस वकेशन की खूबसूरत तस्वीर उन्होंने फैन्स से भी शेयर की थी।
आलिया ने शेयर की थी रणबीर के साथ यह तस्वीर
दिसम्बर 2020 में कहीं हॉलिडे पर थथे रणबीर औऱ आलिया, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई जानकारी शेयर नहीं की थी। 2 जनवरी को आलिया भट्ट ने फैन्स के साथ यह तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ अयान मुखर्जी भी साथ नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान औऱ गौरी अपने बच्चों के साथ
शाहरुख खान औऱ गौरी अपने बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ अनन्या पांडे और कुछ दोस्तों को लेकर अलीबाग पहुंचे थे। उनके साथ संजय औऱ महीप कपूर भी थे। सोशल मीडिया पर नजर आई थी यह तस्वीरे जिसमें पूरा ग्रुप साथ दिख रहा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rxSjTE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment