Gauahar Khan flaunts her unique mangalsutra: गौहर खान शादी के तुरंत बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। उनके एथनिक लुक के बीच यूनीक मंगलसूत्र ने कैमरे का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
शादी के तुरंत बाद गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। गौहर हमनीमून के लिए नहीं बल्कि काम पर लौट रही थीं। उन्हें वहां छोड़ने के लिए उनके हसबैंड जैद भी पहुंचे थे। यहां गौहर का खास लुक देखने वालों को इम्प्रेस कर रहा था और अब उनका यूनीक मंगलसूत्र काफी चर्चा में है।
निकाह के बाद एयरपोर्ट पर नजर आईं गौहर खान
पिछले दिनों 25 दिसम्बर को गौहर खान ने जैद दरबार के साथ शादी रचाई और इस खूबसूरत निकाह के हर मौके की तस्वीरें फैन्स के सामने नजर आई हैं। प्री वेडिंग से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब नजर आया है।
उन्हें छोड़ने जैद भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे
शादी के तुरंत बाद गौहर खान अपने काम पर लौट गई हैं। गौहर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं और एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने के लिए उनके हसबैंड जैद दरबार भी पहुंचे थे।
उनका मंगलसूत्र सबका ध्यान खींच रहा था
इस मौके पर नई दुल्हन गौहर पिंक कुर्ते और मैचिंग दुपट्टा में नजर आईं। गौहर ने मास्क लगा रखा था। उनके पूरे एथनिक लुक में उनका मंगलसूत्र सबका ध्यान खींच रहा था।
इस मंगलसूत्र में स्क्वॉयर डायमंड
गौहर खान ने अपनी कुछ सेल्फी भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उनका मंगलसूत्र साफ-साफ नजर आ रहा। इस मंगलसूत्र में स्क्वॉयर डायमंड के साथ ब्लैक बीड्स और गोल्ड चेन है, जो गौहर पर खूब जंच रहा है।
लॉकडाउन वाले प्यार की कहानी
बता दें कि गौहर और जैद दरबार की लव स्टोरी लॉकडाउन वाले प्यार की कहानी है। गौहर और जैद ने अपने वेडिंग कार्ड के जरिए अपनी लव स्टोरी शेयर की थी।
गौहर और जैद की उम्र में अंतर भी चर्चा में
इसमें दिखाया गया था कि दोनों ग्रॉसरी स्टोर पर मिले और चैटिंग के जरिये नजदीकी बढ़ी। कोरोना के चलते जैद और गौहर ने शादी में सिर्फ करीबी लोगों को बुलाया था। गौहर और जैद की उम्र में अंतर भी चर्चा में रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर 37 और जैद की उम्र 25 साल है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aLIdbT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment