Tuesday, December 29, 2020

Twinkle Khanna Birthday: 2 बार हुई थी ट्विंकल खन्ना की मंगनी, कम लोग जानते हैं ये बात

ट्विंकल खन्ना दुनिया के उन लकी लोगों में से हैं जिनका जन्म उनके पिता के बर्थडे पर हुआ था। आज (29 दिसंबर) ट्विंकल और उनके सुपरस्टार दिवंगत पिता राजेश खन्ना का बर्थडे है। ट्विंकल ने बॉलिवुड से करियर से शुरुआत की, अब वह ऑथर हैं, उनका कैंडल का बिजनस और लाइफस्टाइल स्टोर भी है। ट्विंकल के जन्मदिन के मौके पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें।

Twinkle Khanna Birthday: राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें।


Twinkle Khanna Birthday: 2 बार हुई थी ट्विंकल खन्ना की मंगनी, कम लोग जानते हैं ये बात

ट्विंकल खन्ना दुनिया के उन लकी लोगों में से हैं जिनका जन्म उनके पिता के बर्थडे पर हुआ था। आज (29 दिसंबर) ट्विंकल और उनके सुपरस्टार दिवंगत पिता राजेश खन्ना का बर्थडे है। ट्विंकल ने बॉलिवुड से करियर से शुरुआत की, अब वह ऑथर हैं, उनका कैंडल का बिजनस और लाइफस्टाइल स्टोर भी है। ट्विंकल के जन्मदिन के मौके पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें।



ऑपरेशन के बाद ठीक हुईं आंखें
ऑपरेशन के बाद ठीक हुईं आंखें

ट्विंकल खन्ना खुद को लकी मानती हैं कि वह अपने पिता के बर्थडे वाले दिन पैदा हुईं। वह अपने पिता के काफी क्लोज रही हैं। ट्विंकल खन्ना बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की पत्नी और दो बच्चों की मां हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यमूर गजब का है और वह कई बार सोशल मीडिया पर अपना मजाक भी उड़ाती हैं। कम लोग जानते हैं कि ट्विंकल ने जब डेब्यू किया था उनकी आंखों में हल्का भेंगापन था। बाद में उन्होंने आई करेक्शन से इसे ठीक करवाया था।



सच हुईं जीवन से जुड़ीं ये बातें
सच हुईं जीवन से जुड़ीं ये बातें

ट्विंकल खन्ना ने लॉकडाउन के वक्त एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया था 25 साल पहले उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वह सही साबित हुई है। ट्विंकल ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे।



25 साल पहले प्लान की थी जिंदगी
25 साल पहले प्लान की थी जिंदगी

ट्विंकल ने बताया था कि Rediff ऑफिस के लाइव चैट के दौरान उनसे आने वाले 10 साल के बारे में सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया था कि वह 10 साल में खुद को कहां देखती हैं। इस पर ट्विंकल ने बताया था कि 2 बच्चों, 1 कुत्ते और शायद 1 पति के साथ वह अपने फॉर्म पर होंगी।



पति को लेकर नहीं थीं श्योर
पति को लेकर नहीं थीं श्योर

ट्विंकल ने बताया था कि लगभग 25 साल बीतने के बाद उनके 2 बच्चे, 1 कुत्ता और 1 पति है। हालांकि यह भी बताया कि उस वक्त वह श्योर नहीं थीं कि उन्हें पति चाहिए या नहीं।



2 बार हुई इंगेजमेंट!
2 बार हुई इंगेजमेंट!

कम लोग जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना की इंगेजमेंट 2 बार हुई थी। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि दोनों बार उनके मंगेतर अक्षय कुमार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार इंगेजमेंट होने के बाद उनका अक्षय से ब्रेकअप हो गया था। इस वजह से वह काफी दुखी थीं। फिर चीजें ठीक होने के बाद उनकी शादी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद दोनों ने फिर से इंगेजमेंट की थी।



करण जौहर के साथ नॉटी चाइल्डहुड
करण जौहर के साथ नॉटी चाइल्डहुड

ट्विंकल खन्ना करण जौहर की बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों यह बात कई बार मीडिया के सामने बता चुके हैं। दोनों एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करते थे। ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने एक बार करण को स्कूल से भागने में मदद की थी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JqIg1w
via IFTTT

No comments:

Post a Comment