बॉलिवुड ऐक्टर जितने पॉप्युलर हैं उतनी ही सुर्खियों में उनकी खूबसूरत वाइफ भी रहती हैं। एक दिन पहले ही मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ क्वेश्चन ऐंड आन्सर सेशन रखा। इस सेशन में मीरा राजपूत ने फैन्स के सवालों के जवाब खुलकर दिए है। पिछले कुछ दिनों से मीरा राजपूत के तीसरी बार प्रेगनेंट होने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं तो मीरा ने इस पर भी जवाब दिया है। एक फैन ने जब मीरा से तीसरे बच्चे के बारे में पूछा तो मीरा ने लॉफिंग फेस इमोजी के साथ इसका जवाब नहीं में दिया। बता दें कि शाहिद और मीरा पहले ही 2 बच्चों मीशा और जैन कपूर के पैरंट्स हैं। शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी। इसके एक साल बाद ही उनकी बेटी मीशा का जन्म 2016 में हुआ था। मीशा के जन्म के 2 साल बाद शाहिद और मीरा के दूसरे बच्चे जैन कपूर का जन्म 2018 में हुआ था। वैसे अपने फैशन और स्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली मीरा राजपूत से उनके बॉलिवुड डेब्यू के बारे में भी सवाल पूछा गया। हालांकि मीरा ने उन सभी खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा गया था वह बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती हैं। शाहिद कपूर की बात करें तो वह पिछली बार अपनी सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दिए थे। इसके बाद शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग शुरू की थी जो बीच में कोरोना वायरस के कारण रोकनी पड़ गई थी। 'जर्सी' इसी नाम से आई तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है और शाहिद कपूर इसमें एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34Lkgxo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment