में काफी पॉप्युलर हैं। ठीक उसी तरह से तेलुगू सिनेमा में सुपरस्टार बेहद पॉप्युलर हैं। महेश बाबू की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा केवल इस बात से ही लगाया जा सकता है कि महेश बाबू के फैन्स नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी खासी संख्या में हैं। हाल में रणवीर सिंह और महेश बाबू की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह पहला मौका है जबकि रणवीर सिंह और महेश बाबू एक साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल महेश और रणवीर ने साथ में एक ब्रैंड के लिए हाल में शूट किया था। ऐक्शन से भरपूर इस विज्ञापन में रणवीर और महेश बाबू का लुक कुछ-कुछ काऊ बॉय जैसा नजर आ रहा है। देखें, तस्वीर: इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह पिछली बार सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे। रणवीर की अगली फिल्म '83' भी बनकर तैयार है लेकिन उसकी रिलीज कोरोना वायरस के कारण टाल दी गई है। इस समय रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ आने वाली फिल्म 'सर्कस' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। रणवीर ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' भी साइन की है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nVx4c8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment