Sunday, December 27, 2020

सलमान खान के स्टाइलिस्ट ऐश्ली रेबेलो ने किया है एक खास बात का खुलासा

बॉलिवुड स्टार आज 27 दिसंबर 2020 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान के फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सलमान ने पिछली रात पनवेल के अपने फार्म हाउस में परिवार और नजदीकी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट भी किया। अब सलमान खान के स्टाइलिस्ट ने ETimes से बात करते हुए एक ऐसी बात बताई है जिसके बारे में कम ही लोगों को है जानकारी। 'सलमान जो पहनते हैं हो जाता है पॉप्युलर' रेबेलो ने सलमान के स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा, 'सलमान की स्टाइल बेहद सिंपल और क्लासिक है। यह जितनी बेसिक है उतनी ही बेहतरीन भी है। सलमान खान डेनिम जैकेट पहनना पसंद करते हैं। उनकी सभी जैकेट पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खास बनकर आती है। सलमान जो भी पहनते हैं वह बहुत पॉप्युलर हो जाता है। जैसे उन्होंने पहली बार एड हार्डी की ड्रेस पहनी जिसके बाद यह काफी पॉप्युलर हो गया इसने पूरे इंडिया में अपने स्टोर्स खोल लिए।' हमेशा एक खास जोड़ी जूते पहनना पसंद करते हैं सलमानऐश्ली रेबेलो ने इस बात का खुलासा कि किया है कि सलमान के पास जूतों की एक खास जोड़ी है जिसे वह हमेशा पहनना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, 'सलमान उस खास जोड़ी जूतों को हर जगह पहनना पसंद करते हैं। बहुत से लोग हैं जो इंस्टाग्राम पर कॉमेंट कर कहते हैं कि वह अपने जूते चेंज नहीं करते हैं। मुझे पता है कि सलमान के पास हजारों जोड़ी जूते हैं लेकिन वह उन खास लेदर के जूतों को पहनना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि वह उनके लिए लकी हैं।' अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं सलमानसलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा सलमान आने वााले साल में अपनी एक और फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग भी शुरू करेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nQFFgg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment