Sunday, August 2, 2020

सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा- जनवरी में टूट गया था सुशांत का दिल, शहर की चकाचौंध से भाग जाना चाहते थे, मुझसे कहा था- वापस आ जाओ मेरे पास कोई नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहली उनकी डेड बॉडी देखने वाले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की मानें तो जनवरी में अभिनेता का दिल टूट गया था और वे शहर की चकाचौंध भरी जिंदगी से भाग जाना चाहते थे। उन्होंने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि वापस आ जाओ मेरे पास कोई नहीं है। पिठानी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह दावा किया।

'सुशांत ने कहा था- मैं तुम्हे सैलरी दूंगा'

सिद्धार्थ पिठानी ने कहा, "सुशांत ने मुझे जनवरी के पहले सप्ताह में फोन किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि प्लीज वापस आ जाओ। मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर कुछ कर सकते हैं। मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता। हम वर्चुअल रियलिटी और दूसरे फील्ड में कुछ कर सकते थे। मुझे यकीन है कि तुम इसके लिए सही इंसान हो। अपना जॉब छोड़ो, मैं तुम्हे वही सैलरी दूंगा।"

'उन्हें देख ऐसा लगा जैसे वे बुरी तरह टूटे हुए थे'

सिद्धार्थ की मानें तो जब वे सुशांत के घर पहुंचे तो उन्होंने उन्हें बुरी तरह टूटा हुआ पाया। उनके मुताबिक सुशांत रो रहे थे और उनसे कह रहे थे, "मेरे पास फिलहाल कोई नहीं है।" सिद्धार्थ ने बताया कि सुशांत ने उन्हें उनके साथ रहने के लिए कहा था। वे उनका और उनके परिवार का ध्यान रखने के लिए भी तैयार थे। पिठानी के अनुसार सुशांत बहुत सिंपल जिंदगी जीना चाहते थे और अपनी खिड़की से सड़क पर नजर आने वाली भीड़ को देखकर परेशान रहते थे। उनसे बात करते हुए वे बहुत इमोशनल हो गए थे और कह रहे थे, 'ये सब एक्टर्स हैं। सब एक्टिंग कर रहे हैं।'

'सुशांत ने कहा था- मेरा कोई नहीं है'

पिठानी के मुताबिक, सुशांत ने उनसे कहा था, "मेरा कोई नहीं है। हम इससे बहुत दूर चले जाएंगे। हम पावना चले जाएंगे।" पिठानी ने बताया कि पावना में सुशांत का फार्महाउस है, जहां वे सैरसपाटे के लिए जाते थे और ट्रैकिंग, साइकिलिंग जैसे एडवेंचरस करते थे। वहां पूल टेबल भी हैं। सिद्धार्थ के अनुसार, सुशांत ने कहा था, "हम खेती कर सकते हैं और एक बजट पर जी सकते हैं।"

वकील का दावा- सुशांत ने सबसे पहले देखी थी डेड बॉडी

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "यह लड़का (सिद्धार्थ) सुशांत के साथ ही रहता था और इसने ही सबसे पहले उनकी डेड बॉडी देखी थी। इसलिए जब उन्होंने दरवाजा बंद पाया तो उन्होंने उसे तब तक नहीं खोला, जब तक कि उनकी बहन नहीं आ गई। उसने डेढ़ घंटे तक इंतजार किया।"

दरअसल, सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को मेल किया था कि सुशांत का परिवार उन पर रिया के खिलाफ बयान देने का आरोप लगा रहा है। इस पर विकास सिंह ने उन्हें घेरा था और कहा था, "25 जुलाई तक वह परिवार के संपर्क में था और यह कहते हुए मदद की कोशिश कर रहा था कि सुशांत के साथ जो हुआ, उसके लिए रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार है।"

"अचानक से उसका व्यवहार बदल गया। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ? लेकिन उम्मीद है कि पुलिस जल्दी ही मामले की तह तक जाएगी और पता लगा लेगी कि इस केस में पिठानी की क्या भूमिका है और उनके पास ऐसी कौन-सी जानकारी है, जो उन्होंने साझा नहीं की।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

2. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर उठे सवाल:वकील विकास सिंह का दावा- 25 जुलाई तक सिद्धार्थ रिया के खिलाफ बोल रहे थे, अब अचानक पलट गए

3. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग:गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन भेजेगा ईडी, संदिग्ध लेनदेन और बैंक खातों की जांच होगी

4. सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

5. सुशांत सुसाइड केस:अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ पिठानी। सुशांत के वकील ने दावा किया था कि सिद्धार्थ ने ही सुशांत की डेड बॉडी सबसे पहले देखी थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XkVCAd

No comments:

Post a Comment